केंद्रीय मंत्री RCP पहली बार पहुंचे पटना, उपेंद्र ने स्वागत समारोह से दूरी बनाते हुए दिया चौंकाने वाला बयान

केंद्रीय मंत्री RCP पहली बार पहुंचे पटना, उपेंद्र ने स्वागत समारोह से दूरी बनाते हुए दिया चौंकाने वाला बयान
X
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह पहली बार बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। जिनके स्वागत में जदयू की ओर से पूरा पटना पोस्टरों से पाट दिया गया। वहीं उपेंद्र कुशवाहा इस स्वागत समारोह से दूरी बनाए हुए हैं। साथ ही उनका कहना है कि इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

केंद्र सरकार (central government) में शामिल होने के बाद एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) सोमवार को पहली बार बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) पहुंचे। वहीं मंत्री आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से लेकर बेली रोड होते हुए जदयू (JDU) कार्यालय की ओर आने वाले तमाम रास्तों को होर्डिंग और पोस्टर्स से पाट दिया गया है।

दूसरी ओर जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम है कि आरसीपी सिंह राजधानी पटना आ रहे हैं। उन्हें इस बारे में पार्टी कार्यालय से कोई सूचना नहीं दी गई है। साथ इस बारे में ना उनके लिए पार्टी की ओर से कोई पत्र भेजा गया है। ऐसी स्थिति में वह इस कार्यक्रम में कैसे हिस्सा ले सकते हैं।

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया कर्मियों को जानकारी दी कि उन्हें अपने कार्यक्रम के तहत जहानाबाद जाना है। जदयू में गुटबाजी के प्रश्न पर उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पार्टी में जो कोई गुटबाजी का प्रयास करेगा। उसी व्यक्ति का नुकसान होना तय है। साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है।

वहीं कुशवाहा ने कहा कि नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आरसीपी सिंह के स्वागत पोस्टर्स से जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की फोटो गायब रहना बर्दाश्त के बाहर है। इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इसलिए पार्टी में उनका जो रोल है। उसको सभी को समझना जरूरी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार समेत अगले तीन दिनों तक केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पटना, नालंदा और शेखपुरा जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सेदारी निभाएंगे। सप्ताहभर आरसीपी सिंह के बिहार प्रवास की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार आरसीपी सिंह का काफिला शेखपुरा मोड़, सरदार पटेल भवन, पुनाईचक, आयकर गोलंबर से गुजरते हुए पटना स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेगा। यहीं पर आरसीपी सिंह पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।

Tags

Next Story