कुशवाहा बोले, वाकई CM नीतीश कुमार हैं पीएम मैटेरियल, यदि कोई चिढ़ता है तो चिढ़े, कोई फर्क नहीं पड़ता

कुशवाहा बोले, वाकई CM नीतीश कुमार हैं पीएम मैटेरियल, यदि कोई चिढ़ता है तो चिढ़े, कोई फर्क नहीं पड़ता
X
जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल करार दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई उनकी इस बात से चिढ़ता है तो वह खूब चिढ़े और इससे उन्हें कोई र्फक नहीं पड़ेगा।

बिहार (Bihar) में एक बार फिर से पीएम मैटेरियल शब्द पर सियासत (Politics on the word PM material) गरमाने लगी है। अब जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board President Upendra Kushwaha) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) को एक बार फिर पीएम मैटेरियल (PM Material) बता दिया है। साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने ये बात भी कही है कि उन्होंने यह बात किसी को चिढ़ाने के लिए नहीं कही है। बल्कि यह सच्चाई है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं (Nitish Kumar is PM material)। इस बात को जदयू (JDU) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी सर्व सहमति से स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में नीतीश कुमार देश के लिए अच्छे प्रधानमंत्री हो सकते हैं। ये बात सत्य है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं। यदि इससे कोई चिढ़ रहा है तो वह चिढ़ता रहे। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

पार्टी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कही ये बात

उपेंद्र कुशवाहा ने संगठन में फेरबदल को लेकर भी बड़ी बात कही है। कुशवाहा ने कहा कि संगठन में कई लोग ऐसे भी हैं। जिनको संगठन से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही ये लोग केवल अपना निजी लाभ देखते हैं। इन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विचारधारा से कुछ लेना देना नहीं है। ये लोग पार्टी में केवल इस मकसद से बने हुए हैं जो इनको निजी फायदा मिलता रहे। ऐसे लोग सियासत को केवल पेशा मानकर पार्टी में आए हैं। साथ ही उन्होंने समता पार्टी के समय के पुराने व नए ऊर्जावान लोगों को भी एक बार फिर से संगठन में जोड़े जाने की जरूरत पर जोर दिया।

Tags

Next Story