Bihar News: JDU विधायक ने अस्पताल में लहराया पिस्टल, पत्रकारों ने पूछा सवाल तो कर दी शर्मनाक हरकत!

Bihar News: JDU विधायक ने अस्पताल में लहराया पिस्टल, पत्रकारों ने पूछा सवाल तो कर दी शर्मनाक हरकत!
X
Bihar News: बिहार में जेडीयू विधायक की गुंडई सामने आई है। दरअसल विधायक ने बीते दिनों अस्पताल में पिस्टल लहराया था। जिसको लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो विधायक ने पत्रकारों से बदतमीजी करने लगे।

Bihar News: बिहार में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। अब खबरें आ रही है कि जेडीयू विधायक ने पत्रकारों से धक्का मुक्की की है और उनको अपशब्द भी कहे है। दरअसल, जेडीयू विधायक शुक्रवार को पटना जेडीयू ऑफिस पहुंचे, इस दौरान उनसे मीडियाकर्मियों ने वायरल वीडियो के बारे में सवाल पूछा कि विधायक जी आप पिस्टल क्यों रखते हैं? आपको पिस्टल रखने की क्या जरूरत है, जब आपके साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं? इसी बात विधायक आग बबूला हो गए और पत्रकारों पर भड़क गए।

अस्पताल में पिस्टल लेकर पहुंचे थे विधायक

बता दें कि बीते दो दिन पहले ही जेडीयू विधायक भागलपुर के मायागंज स्थित अस्पताल में अपने संबंधी मिलने गए थे। इस दौरान विधायक के हाथ में पिस्टल थी। हाथ में पिस्टल देख अस्पताल में लोग घबरा गए। हालांकि, थोड़ी देर बाद विधायक अस्पताल से अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हाथ में पिस्टल लेकर वापस निकल गए। इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद विधायक चर्चा में आ गए।

पत्रकारों पर भड़के विधायक

इसी वायरल वीडियो को लेकर पत्रकारों ने पटना में पार्टी कार्यालय के बाहर विधायक से सवाल पूछने की कोशिश की तो विधायक पत्रकारों से उलझ गए। जब पत्रकारों ने विधायक के पूछा की क्या एक विधायक के यही लक्षण हैं तो जेडीयू विधायक ने कहा हां यही लक्षण है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास पिस्टल है तो लहराएंगे नहीं। तुम हमारे बाप हो ? । आरोप है कि विधायक ने पत्रकारों से धक्का मुक्की भी की है।

ये भी पढ़ें:- चुनाव में मुफ्त की घोषणाओं के खिलाफ Supreme Court में याचिका, SC ने केंद्र-राज्यों को जारी किया नोटिस

Tags

Next Story