Video Viral : जदयू विधायक ने मंच पर महिला डांस कलाकारों के साथ लगाए ठूमके, पूर्व में बार बालाओं के साथ किया था प्रदर्शन

बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले की गोपालपुर विधानसभा सीट (Gopalpur Assembly Seat) से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (MLA Narendra Kumar Neeraj alias Gopal Mandal) एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार उन्होंने मंच पर महिला कलाकारों (Female artists) के साथ डूमके लगाए हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल (Video viral) हो रहा है। सोशल मीडिया (social media) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस विधायक के वीडियो को लोग धड़ल्ले से एक दूसरे को पोस्ट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो महाशिवरात्रि के अवसर का बताया जा रहा है। इसमें गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल मंच पर महिला कलाकारों के साथ डांस करते वक्त जमकर उछलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। महिला कलाकार के साथ विधायक गोपाल मंडल ताल से ताल मिलाकर नाच रहे हैं। जैसे विधायक ने अपने नृत्य के दम पर महिला कलाकारों को हराने की ठान ली हो। इससे पहले भी जदयू विधायक गोपाल मंडल के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहे हैं।
गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने लगाए ठुमके। pic.twitter.com/g0hcedz5Sw
— Hemant samar INC 🇮🇳 (@hemant_samar) March 15, 2021
बताया जा रहा है कि नवगछिया में गोपाल गोशाला के पास स्थित जगतपति नाथ शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर जागरण कार्यक्रम आयोजित कराया गया था। इस जागरण कार्यक्रम में गोपालपुर विधानसभा सीट से जदयू के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जब महिला कलाकार ने अपनी प्रस्तुति पेश करनी शुरू की तो विधायक गोपाल मंडल स्वयं को रुक नहीं पाए। इसके साथ ही विधायक गोपाल मंडल मंच पर पहुंच गए और महिला कलाकारों के साथ जमकर ठूमके लगाने शुरू कर दिए।
संस्कार बड़ी चीज़ है! और JDU-BJP के नेताओं के संस्कार के तो कहने!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 14, 2020
इन्हें ना अपनी बहन बेटियों की चिंता है और ना समाज की दूसरी बहन बेटियों की! गोपालपुर MLA गोपाल मंडल तो JDU की अश्लील नाच व आचरण की परंपरा और समाज में मूल्यों के पतन को जारी रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं! pic.twitter.com/pSyOgsrBYr
राजद ने बार बालाओं के साथ डांस करने पर उठाए थे सवाल
जदयू विधायक गोपाल मंडल का पिछले वर्ष भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें वो बार बालाओं के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आए थे। उस दौरान प्रमुख विरोधी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने विधायक के इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करके विधायक के कारनामे पर सवाल उठाए थे। बार बालाओं के साथ डांस वीडियो को लेकर राजद ने लिखा था कि संस्कार बड़ी चीज है और जदयू और भाजपा के (JDU-BJP) के नेताओं के संस्कार के तो कहने! साथ ही लिखा कि इन्हें ना अपनी बहन बेटियों की चिंता है व ना समाज की दूसरी बहन बेटियों की है! गोपालपुर MLA गोपाल मंडल तो JDU की अश्लील नाच व आचरण की परंपरा और समाज में मूल्यों के पतन को जारी रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS