पटना: जदयू नेता संजय कुमार झा व देवेश चंद्र ठाकुर विंटेज कार से विधानसभा पहुंचे, देखते रह गये लोग

पटना: जदयू नेता संजय कुमार झा व देवेश चंद्र ठाकुर विंटेज कार से विधानसभा पहुंचे, देखते रह गये लोग
X
बिहार विधानसभा सत्र: जदयू एमएलसी संजय कुमार झा व देवेश चंद्र ठाकुर विंटेज कार से पटना में विधानसभा पहुंचे। एमएलसी देवेश ठाकुर ने इसे प्रदुषण कम करने का प्रयास बताया है।

बिहार विधानसभा सत्र: सोमवार से 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र शुरू हो गया है। वहीं आज पटना में विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने के लिए विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के साथ एमएलसी संजय कुमार झा विंटेज कार से विधानसभा पहुंचे। इस दौरान विंटेज कार को देखकर पटना स्थित विधानसभा के बाहर लोग उत्सुक भी नजर आये। इसके अलावा विंटेज कार को लोग रास्ते में भी उत्सुकता से देखते हुये नजर आये। वहीं जदयू एमएलसी संजय कुमार झा ने इको-फ्रेंडली कार से यात्रा करते हुये की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी की है।

छोटा सा प्रयास बन सकता है बड़ी उपलब्धि का आधार: संजय कुमार झा

वीडियो जारी कर संजय कुमार झा ने लिखा कि वो आज पटना में विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने के लिए विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के साथ विंटेज कार (इको-फ्रेंडली कार) में जाते हुए। वहीं उन्होंने लिखा कि प्रदूषण कम करने की दिशा में हम सबका एक छोटा सा प्रयास भी बड़ी उपलब्धि का आधार बन सकता है।



बिहार को प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने में दे रहे योगदान: देवेश चंद्र ठाकुर

विंटेज कार के माध्यम से यात्रा कर पटना विधानसभा पहुंचने पर एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। हम इसे संकल्प के अनुरूप कर रहे हैं।

Tags

Next Story