विधायकों समेत इनसे 10 हजार रुपये प्रति माह लेगी राजद, जदयू बोली- राक्षस हैं ये

विधायकों समेत इनसे 10 हजार रुपये प्रति माह लेगी राजद, जदयू बोली- राक्षस हैं ये
X
बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू ने आरोप लगाया है कि राजद अपने विधायकों व एमएलसी से प्रति माह 10 हजार रुपये लेगी। पैसा लिये जाने के इस मामले पर जदयू नेता अजय आलोक ने इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव को कुबेर का राक्षसी साधक तक करार दे दिया है।

बिहार में विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद से ही राजद और उसके नेता किसी ना किसी मामले को लेकर लगातार चर्चाओं में हैं। दूसरी ओर हाल में ही जदयू नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सूबे से गायाब रहने पर राजद पर सवाल उठा रही थी। जिसको लेकर राजद नेताओं को लगातार फजीहत का सामना करना पड़ रहा था। अब जदयू की ओर से जानकारी सामने आई है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने सभी एमएलए और एमएलसी को यह निर्देश जारी किया है। कि सभी को प्रति माह 10 हजार रुपए पार्टी के फंड के रूप में जमा करने होंगे। अब इस मामले के सामने आने पर सत्ताधारी पार्टी जदयू द्वारा राजद प्रमुख लालू यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार हमला बोला जा रहा है।

जानकारी ये भी है कि राजद ने पहले अपने विधायाकों और एमएलसी के समक्ष पार्टी फंड के रूप में यह रकम 25 हजार रुपये प्रति महीने जमा करने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन इतनी रकम का एमएलसी और विधायकों ने विरोध किया था। तब यह बात 10 हजार रुपए पर जाकर बनी है। वहीं अब राजद के सभी 75 एमएलए व एमएलसी को प्रति महीने पार्टी फंड के तौर पर 10 हजार रुपए जमा करने होंगे। इसके अलाव पूर्व एमएलए व एमएलसी से पार्टी फंड में पैसा जमा करना होगा। इसने 4 हजार रुपए प्रति महीना देने को कहा गया है।

इस मामले के सामने आने पर जदयू नेता अजय आलोक ने शनिवार को ट्वीट कर राजद नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव के खिलाफ निशाना साधा है। अजय आलोक ने कहा कि पहले टिकट के लिए पैसा दो। जीतने के बाद तनख्वाह में कमीशन दो। हार गए हो तो पेन्शन में कमीशन दो। अबे नोट खाते हो क्या? उन्होंने कहा कि भूख की भी सीमा होती है। उन्होंने कहा कि पैसा के मामले में राजद प्रमुख लालू यादव जी ये आपसे आगे निकल गया है। कुबेर का राक्षसी साधक हैं ये। जदयू नेता का इशारा तेजस्वी यादव की ओर रहा।


Tags

Next Story