लालू यादव के जेल से बाहर आने के रास्ते में सीबीआई ने फिर लगाया अड़ंगा, अब 19 फरवरी तक करना होगा इंतजार

Fodder Scam: बिहार के पूर्व सीएम (Former CM of Bihar) एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) को शुक्रवार को फिर झटका लगा। उन्हें बेल (Bell) नहीं मिल सकी। लालू यादव के जेल से बहार आने के रास्ते में आज एक बार फिर सीबीआई (CBI) ने अड़ंगा लगा दिया। लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका (Bail plea) पर अगले सप्ताह यानि कि 19 फरवरी को सुनवाई होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने शुक्रवार को लालू यादव व सीबीआई से उनके अब तक के कुल काटी गई सजा के दिनों की सत्यापित प्रति (Verified copy) मांगी है।
Despite 2-week's time, CBI sought more time to file order sheet, court has granted 1-week. Order on bail deferred due to CBI's delay. Confident that Feb 19 hearing will be in his favour, followed by release in next 2-4 days: Lalu Yadav's lawyer on bail petition in Jharkhand HC pic.twitter.com/c09IVBEhRr
— ANI (@ANI) February 12, 2021
दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर बेल याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू यादव की तरफ से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल व देवर्षि मंडल ने कोर्ट को बताया कि दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव ने अपनी सजा की आधी अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने इस सजा के संबंध में 42 महीने जेल में बिताए हैं। इसलिए लालू यादव को मामले में बेल दे दी जाए। वहीं सीबीआई ने लालू की ओर से किए गए इस दावे का विरोध जताया। साथ ही सीबीआई ने तर्क दिया कि लालू यादव ने 37 महीने 6 दिन ही जेल में सजा काटी है। अदालत ने सजा अवधि को लेकर दोनों पक्षों के दावे के अंतर देखते हुए मामले की सुनवाई अगले सप्ताह तय कर दी। अदालत ने दोनों पक्षों से सजा अविध से संबंधित सत्यापित प्रति कोर्ट में जमा करने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की तरफ से स्वास्थ्य व अपनी सजा की आधी अवधि पूर्ण कर लेने का हवाला देते हुए दुमका कोषागार मामले में बेल देने की गुहार लगाई गई है। वर्तमान में लालू प्रसाद यादव का उपचार दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा है। बीते दिनों लालू यादव की स्थिति बिगड़ने पर रांची रिम्स से एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली एम्स में रेफर किया गया था। उनको निमोनिया समेत स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याएं थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS