हाजीपुर होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा

हाजीपुर होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा,  प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा
X
बिहार पुलिस ने वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित कई होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर सघंन चेकिंग अभियान चलाया। जहां से जिस्मफरोशी का पर्दाफाश हुआ है। छापेमारी कार्रवाई के दौरान एक प्रेमी युगल आपत्तिजनक स्थिति में भी पाया गया।

बिहार के वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर में पुलिस ने कई होटलों में छापेमारी कार्रवाई कर सघंन जांच अभियान (Intensive Investigation Campaign) चलाया। इस पुलिस की छापेमारी कार्रवाई (Raid Action) के दौरान हाटलों में चल रहे जिस्मफरोशी ( Jismfaroshi ) का पर्दाफाश (Busted) हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार वैशाली पुलिस (Vaishali Police) को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन के आस-पास स्थित होटलों में बड़े स्तर पर देह धंधा (जिस्म फरोशी) चल रही है।

मीडिया की खबरों के अनुसार जब वैशाली पुलिस हाजीपुर रेलवे स्टेशन के निकट होटलों में छापेमारी कार्रवाई कर रही थी। उस दौरान वहां लोगों की भी भारी भीड़ जमा हो गई थी। जिसको मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आसानी से संभाल लिया।

हाजीपुर के कई होटलों में की गई छापेमारी कार्रवाई मामले पर सदर एसडीपीओ हाजीपुर ने कहा कि क्रमिनलों को दबोचने के लिए इन होटलों में पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई की थी। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी कार्रवाई के दौरान एक होटल से एक संदिग्ध युवती को भी हिरासत में लिया गया है।

बताया गया कि यह युवती अपना गलत एड्रेस (पता) रजिस्टर्ड कराकर होटल में ठहरी हुई थी। फिलहाल हिरासत में ली गई संदिग्ध लड़की से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं सदर एसडीपीओ हाजीपुर का कहना है कि हाजीपुर में होटलों में भविष्य में भी इस तहर का छापेमारी कार्रवाई समय-समय की जाती रहेगी।

Tags

Next Story