Video Viral: बीमार लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती और पटना में RJD के मंच पर चला 'लौंडा डांस'

Video Viral: बीमार लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती और पटना में RJD के मंच पर चला लौंडा डांस
X
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव खराब स्वास्थ्य के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। दूसरी ओर पटना में राजद के मंच पुरुष 'लौंडा डांस' चल रहा है। जिसका वीडियो मीडिया मीडिया में वायरल हो गया है व राजद की चौतरफा खिंचाई हो रही है। मामला सामने आने पर जीतन राम मांझी ने भी नाराजगी जाहिर की है।

बिहार में पटना समेत विभिन्न जगहों पर सभी राजनीतिक दलों द्वारा पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97 वीं जयंती पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गये। इसके अलावा सूबे में जिन सियासी दलों ने उनकी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित नहीं किए। उन सियासी पार्टियों द्वारा पूर्व मुख्‍यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उनको सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई व याद किया गया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी बिहार पूर्व मुख्‍यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोज किया। इस कार्यक्रम में बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद समेत राजद दल के कई बड़े नेता एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

यह राजद पार्टी का कार्यक्रम उस समय सुर्खियों में आ गया, जब इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक पुरुष डांस यानि कि लौंडा डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस पर बिहार की सियासत गरम हो गई है। विरोधी सियासी पार्टियां इस पुरुष नाच पर राजद के खिलाफ निशाना साध रही हैं। इस पुरुष डांस वीडियो को फिर से ट्वीट कर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने इसे शर्मनाक वाक्या करार दिया है। वहीं जीतनराम मांझी ने लिखा कि राजद प्रमुख प्रसाद लालू यादव की तबियत खराब हो गई तो उनके पुत्र तेज प्रताप यादव को मंच पर स्थान तक नहीं दिया गया। मांझी ने कहा कि यह राष्ट्रीय जनता दल का आंतरिक मामला हो सकता है। वहीं मांझी ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जाहिर की। मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जैसे जन नेता की तबियत खराब होने के बाद भी उनकी पार्टी द्वारा इस तरह का नाच/गाने के कार्यक्रम कराना गंदे मानसिकता को दर्शाता है। यह पूरी तरह से शर्मनाक है।

एम्स में लालू यादव की तबियत में हल्का सुधार

लालू यादव दिल्‍ली एम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं। शनिवार रात उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्‍हें रांची रिम्‍स से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्‍ली एम्स भेजा गया। एम्‍स में विशेषज्ञ डॉक्‍टर उनका उपचार कर रही है। वहीं खबर सामने आ रही हैं कि एम्स में लालू यादव की सेहत में हल्‍का सुधार आया है। याद रहे, चारा घोटाला सजायाफ्ता लालू यादव लंबे समय से रांची के होटवार जेल में बंद हैं। बीमारी के वजह से उनका उपचार रिम्‍स (अस्‍पताल) में चल रहा था। लालू यादव हृदय रोग, किडनी रोग, डायबिटिज एवं ब्‍लड प्रेशर जैसी कुल 16 बीमारियों से ग्रस्त हैं। गुरुवार को रिम्स में लालू यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जांच में उनके फेफड़ों में संक्रमण और निमोनिया पाया गया था। इसके बाद रिम्‍स ने उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स (अस्पताल) रेफर कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि एम्स में लालू यादव के स्वास्थ्य में हल्‍का सुधार आया है। लालू यादव ने रात में खाना खाया व रविवार की सुबह को लालू यादव ने लंच किया। अभी भी लालू यादव का स्वास्थ्य स्थिर है।

Tags

Next Story