मांझी और सहनी की मुलाकात से नीतीश सरकार की परेशानी बढ़ी, खबर पढ़कर जानें पूरी वजह

मांझी और सहनी की मुलाकात से नीतीश सरकार की परेशानी बढ़ी, खबर पढ़कर जानें पूरी वजह
X
नीतीश कुमार सरकार पर दबाव बना रहे बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मंत्री मुकेश सहनी से मुलाकात की है। वहीं इन दो छोटे दलों के नेताओं की आपसी मुलाकात ने बिहार का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। आशंकाएं हैं कि मांझी व मुकेश सहनी का मिलन प्रदेश में नीतीश सरकार की समस्या बढ़ा सकता है।

कोरोना (Corona) संकट के बीच बिहार (Bihar) में नेताओं ने फिलहाल आपस में सोशल डिस्‍टेंस बना रखी है। इस कारण बिहार में इस समय सियासी गतिविधियां (Political activities) करीब-करीब ठप्प सी हैं। इस बीच शनिवार को बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) व वीआईपी पार्टी प्रमुख एवं बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के बीच हुई मुलाकात हुई। इन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद से ही राज्‍य में सियासत गरमा गई है। वैसे जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से पंचायत प्रतिनिधियों (Panchayat Representatives) का कार्यकाल 6 महीने तक के लिए बढ़ाने की मांग उठाई थी। जीतन राम मांझी ने देश में आपातकाल के दौरान लोकसभा की अवधि बढ़ाए जाने का हवाला दिया था।

आपको बता दें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' बिहार की सत्ता में शामिल है। इन स्थितियों में सियासी तौर पर उनकी बयानबाजी ने यह साफ कर दिया था कि वो पंचायत चुनाव के मामले में श्रेय बटोरना चाहते हैं। यदि सरकार उनकी मांग मानले तो भी या अस्वीकार कर दे तब भी। पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग के दूसरे दिन जीतन राम मांझी ने शनिवार को अपने आवास पर बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Fisheries and Animal Husbandry Minister Mukesh Sahni) से मुलाकात की। जीतन राम मांझी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। जीतन राम मांझी ने लिखा कि मुकेश सहनी से पंचायत चुनाव के साथ-साथ अन्य कई मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया है।

मुकेश सहनी से मुलाकात करने के कुछ देर बाद जीतन राम मांझी ने एक और ट्वीट कर कोरोना के मामले में बिहार सरकार (Bihar Government) की एक तरफ से खिंचाई ही कर दी। मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को बिहार में करोना वायरस की घटती दर के लिए धन्यवाद तो दिया पर इसकी मुख्य वजह लॉकडाउन को बता दिया। मांझी ने ट्वीट के जरिए राज्य के उप स्वास्थ्य केंद्रों की हालत को खस्ताहाल बताते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने का अनुरोध सीएम नीतीश से किया है।

एक ओर मुकेश सहनी से मुलाकात व दूसरी ओर जीतन राम मांझी की ट्विटर बयानबाजी से राजनीतिक विश्लेषकों के बीच आशंकाओं का दौर शुरू हो गया है। बिहार विधान परिषद के लिए बीते दिनों हुए मनोनयन पर जीतन राम मांझी व मुकेश साहनी दोनों की मांग अस्वीकार किये जाने के बाद दर्द उभरकर सामने आया था। दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों के लिए कम से कम एक-एक सीट के लिए दावेदारी ठोकी थी। पर इनकी ये दावेदारी कामयाब नहीं हो सकी थी। वैसे दो छोटी-छोटी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं की आपस में मुलाकात ने बिहार में आशंकाओं को एक बार फिर से हवा दे दी है।

Tags

Next Story