CM नीतीश के बाद जीतन राम मांझी ने पेगासस जासूसी कांड पर कही ये बात, मची सियासी हलचल

बिहार (Bihar) में भी पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy case) को लेकर पूरी तरह से सियासत गरमा गई है। सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पेगासस जासूसी कांड में जांच की मांग उठाई थी। वहीं अब बिहार की सरकार में शामिल एक और पार्टी 'हम' प्रमुख एवं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पेगासस जासूसी मामले में जांच कराए जाने की मांग (demand for investigation) उठाई है। इससे पहले बिहार में एनडीए सरकार के नेतृत्व कर रहे जदयू नेता नीतीश कुमार मामले पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। इस आधार पर कहा जा सकता है कि बिहार एनडीए सरकार में शामिल भाजपा, जदयू, वीआईपी और 'हम' पार्टियों में से दो दल जदयू और 'हम' पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के साथ हो गए। निश्चित ही इसके चलते भाजपा की चिंताएं बढ़ सकती हैं।
अगर विपक्ष किसी मामले की जांच की मांग कर लगातार संसद का काम प्रभावित कर रहा है तो यह गंभीर मामला है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 3, 2021
मुझे लगता है वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पेगासस जासूसी मामले की जांच करा लेनी चाहिए,जिससे देश को पता चल पाए कि कौन किन लोगों की जासूसी करवा रहा है।
पेगासस जासूसी मामले को लेकर बिहार पूरी तरह से राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। अब जीतन राम मांझी ने भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सुर में सुर मिल दिए हैं। जीतन राम मांझी ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर मंगलवार को एक ट्वीट किया। जिसमें जीतन राम मांझी ने लिखा है कि यदि विपक्ष किसी मामले की जांच की मांग कर लगातार संसद का काम-काज को प्रभावित कर रहा है तो यह गंभीर विषय है। वहं मांझी ने कहा कि उनको लगता है वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पेगासस जासूसी मामले की जांच करा लेनी चाहिए। जिससे देश की जनता को मालूम हो जाए कि कौन के द्वारा किन लोगों की जासूसी करवाई जा रही है।
इससे पहले सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते वक्त पेगासस जासूसी मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें सीएम ने कहा कि काफी दिनों से फोन टैपिंग की बात सामने आ रही है। सरकार इस केस को गंभीरता से ले व उचित कदम उठाए। इस जासूसी प्रकरण की जांच भी हो। जिससे कि सरकार को ज्ञात हो जाना चाहिए कि फोन हैकिंग के पीछे किसका हाथ है।
आपको बता दें कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर संसद में विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। वहीं सरकार ने इस प्रकरण को स्पष्ट कहा है कि इसके जरिए विपक्ष द्वारा सरकार व देश को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS