जीतन राम मांझी ने निजी सेक्टर में उठाया आरक्षण का मुद्दा, सामान्य वर्ग के लोगों पर लगाया ये गंभीर आरोप

'हम' राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सामान्य वर्ग (general category) के लोगों के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाकर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। जीतन राम मांझी दिल्ली में बीते दिन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान ने कहा कि वे लोग प्राइवेट सेक्टर में, न्यायपालिका में, राज्य सभा और विधान परिषद में आरक्षण (Reservation sought in private sector) लागू कराने को लेकर संकल्पित हैं। उस दौरान जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया कि आरक्षित सीटों से फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर सामान्य वर्ग के लोग चुनाव जीत में जीत हासिल कर रहे हैं। जीतन राम मांझी ने कहा कि विधानसभा, लोकसभा, ज़िला परिषद, पंचायत समितियों और निकाय समेत अन्य चुनावों में फर्जी जाति-प्रमाण पत्र के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की सदस्यता रद्द कराने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर एक आयोग का गठन होना चाहिए।
पार्टी की कार्यकारिणी ने उक्त फैसले के साथ-साथ प्रस्ताव पारित किया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान संगत बताए गए शिक्षा व्यवस्था के तहत समान शिक्षा व्यवस्था लागू करवाने का प्रयास करेंगे। कार्यकारिणी ने कहा कि जिस तरह विधान परिषद से शिक्षक निर्वाचन के लिए केवल शिक्षक वोट करते हैं। इसकी तरह आरक्षित विधानसभा व लोकसभा सीटों के लिए केवल आरक्षित वर्ग के वोटर्स ही मतदान करेंगे, इस तरह की व्यवस्था करवाई जाएगी।
वहीं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अन्य राज्यों में काम कर रहे मजदूरों एवं श्रमिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया है कि श्रमिकों व उनके परिवार के लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाएंगे। साथ ही कार्यकारिणी ने अन्य राज्यों में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए निबंधन सुनिश्चित कराएंगे। कहा कि इससे यह ज्ञात हो जाएगा कि देश के कौन से इलाके में कौन से राज्य के कितने लोग कार्य कर रहे हैं। इस दौरान 'हम' दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने स्वागत भाषण दिया। वहीं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जीतन राम मांझी के बेटे एवं 'हम' राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष मांझी, विधायक अनिल कुमार, प्रफुल्ल मांझी ज्योति मांझी और पार्टी प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान और अन्य राज्यों से पहुंचे प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS