शराब पीने से 3 लोगों की मौत, विपक्ष ने पूछा- करोड़ों लीटर जहर कैसे पहुंचा बिहार?

शराब पीने से 3 लोगों की मौत, विपक्ष ने पूछा- करोड़ों लीटर जहर कैसे पहुंचा बिहार?
X
विपक्षी पार्टी राजद (RJD) ने बिहार सरकार (Bihar Government) से सवाल किया है कि बिहार में कैसे करोड़ों लीटर जहर (poison) पहुंचता है? साथ ही आरोप लगाया कि बिहार में शराबबंदी (Liquor ban) केवल कागजों पर ही है। इसका जमीन पर पालन नहीं हो रहा है। बीते दिन कैमूर में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 3 लोगों की मौत हो गई थी।

बिहार (Bihar) में कई वर्षों से पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून (Liquor ban Law) लागू है। बावजूद इसके कैमूर (Kaimur) में शुक्रवार की शाम को जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। जिस पर सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शनिवार को ट्वीट कर बिहार सरकार (Bihar Government) को आड़े हाथ लिया है।

कैमूर राजद (Kaimur RJD) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर तीखा सवाल पूछा कि बिहार में कैसे करोड़ों लीटर जहर आ जाता है? ऐसा तभी हो सकता है। जब प्रशासनिक सहयोग प्राप्त हो। राजद ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर जो जहर डिलिवरी का नंगा नाच बिहार में चल रहा है। उसने लॉ एंड ऑर्डर का गला घोंट दिया है। क्योंकि सरकार चाहती है कि शराबबंदी सिर्फ कागजों पर ही नजर आए, जमीन पर शराबबंदी नहीं होनी चाहिए। कैमूर में जहरीली शराब पीने की वजह से तीन लोगों की दर्दनाक मौतें हो जाने के बाद कैमूर राजद का यह बयान सामने आया है।

कूड़ासन गांव में 6 लोगों ने साथ बैठकर पी थी शराब

मीडिया की खबरों के मुताबिक जहरीली शराब पीने की वजह से बीती शाम को कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के कूड़ासन गांव में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा इनके साथ में शराब को सेवन करने वाले बीमार अन्य दो लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि कूड़ासन गांव में एक साथ बैठकर 6 लोगों ने इस जहरीली शराब का सेवन किया था। जिसके बाद ही इन लोगों की हालत बिगड़ने लग गई थी।

अधिकारियों ने श्मशान घाट से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

घटना की जानकारी मिलते ही कैमूर डीएम, एसपी व भभुआ डीएसपी समेत तमाम जिले के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला व दो शवों को उनके परिजन अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए थे। जिनको मनाकर ये अधिकारी वापस लाए और इसके बाद उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। हालांकि प्रशासिनक अधिकारी शराब की वजह से लोगों की मौतें होने का कारण नहीं बता रहे हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों के बारे में पता चल सकेगा।

Tags

Next Story