Terrorism: तेजस्वी ने बिहार के लोगों की हत्या पर नीतीश सरकार पर हमला बोला, पीड़ितों के लिए मांगी नौकरी

जम्मू-कश्मीर में रह रहे बिहार (Bihar) के लोगों पर लगातार आतंकवादी ( terrorist attack) हमले कर रहे हैं और हत्या (murder) कर रहे हैं। अब इस मामले पर बिहार की सियासत गरमा गई है। बीते कुछ दिनों में बिहार के तीन लोगों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया है। वहीं अब इस मामले पर राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ऊपर हमला बोला है। साथ के नाम खुला पत्र लिखा है। जिसमें तेजस्वी यादव ने सरकार की नीतियों से लेकर रोजगार व पलायन को लेकर अवाज बुलंद की है।
तेजस्वी यादव ने लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उम्मीद है आपको पता लगा गया होगा कि आज फिर बिहार के दो मजदूरों की जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने हत्या कर दी है। इससे पहले भी एक मजदूर को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था। बीते महीने में भी बिहारी के स्थायी निवासी मजदूर को मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं तेजस्वी यादव इन सभी बिहारवासियों की नृशंस हत्या के लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
तेजस्वी यादव ने लिखा कि यदि आपकी सरकार ने बीते 16 वर्ष से किए जा रहे 'सुशासनÓ के दावे के मुताबिक हकीकत में रोजगार सृजन पर ध्यान दिया होता तो इस तरह से करोड़ों बिहार के लोगों को हर साल पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से ये सभी आतंकवाद की भेंट चढ़ गए हैं। बिहार के युवक को अपने घर से दूर एक आतंकवाद प्रभावित अन्य राज्य में रोजगार की तलाश में पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा।
राजद नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे तेजस्वी ने कहा है कि अपनी सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए दिखावटी मासूमियत से प्रवासी मजदूर शब्द पर आपत्ति जाहिर कर रही है। सरकार पलायन को गरीब बिहार के लोगों के जीवन से मिटाने का कोई प्रयास नहीं कर रही है, साथ ही सरकार ने तो जमकर दावा किया था कि धारा 370 हटने से आतंकवाद का घाटी से खात्मा हो जाएगा। साथ ही साथ ही आपने बिना सोचे समझे उठाए के इस कदम का देश के लिए ऐतिहासिक दिन करार दिया था।
वहीं तेजस्वी ने कहा कि इन पीड़ित परिवारों से आपको हाथ जोड़कर माफी मांगने के अलावा पीडि़त तमाम परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे का ऐलान करके अपने पापों को धोने की कोशिश करनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS