'कटप्पा' ने गैंग के साथ मिलकर लूटा करोड़ों का सोना, जेल में रची थी साजिश, 8 गिरफ्तार

बिहार(Bihar) के हाजीपुर में एक कटप्पा चर्चाओं में है। दरअसल, साउथ की मूवी बाहुबली में 'कटप्पा' के चरित्र के बारे में आपने सुना और देखा होगा। इस बिहार के कटप्पा की कहानी भी अलग है। इस कटप्पा ने अपने गैंग के साथ मिलकर बिहार में सोना लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने इस गैंग के तीन बदमाशों समेत आठ को धर—दबोचा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सोना लूटकांड की घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है।
बता दें कि, दो जून को हाजीपुर के महुआ स्थित श्रीकृष्ण ज्वेलर्स(Shri Krishna Jewelers) पर बदमाशों ने एक लूट की घटना अंजाम दिया था। पुलिजस ने इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाश समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच दुकानदार है, जो कि सोना खरीदने, गलाने और छिपाने का कार्य करते थे। पकड़े गए सभी आरोपी समस्तीपुर जिले के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 259 ग्राम सोना, 12 किलो चांदी, 81 हजार रुपये की नगदी, तीन तमंचा, छह कारतूस, एक कार और बाइक बरामद की है। साथ ही दुकान से लूटा गया सीसीटीवी का DVR और 81 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। ये सभी समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं।
एसपी मनीष ने बताया कि समस्तीपुर(Samastipur) के कुख्यात अपराधी चंदन उर्फ कटप्पा ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन्होंने श्रीकृष्णा ज्वेलर्स शॉप से करोड़ो की जूलरी और नगदी लूटी थी। पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों की पहचान कुख्यात अपराधी चंदन उर्फ कटप्पा, राहुल कुमार और कुंदन कुमार के रूप में की है। उन्होंने बताया कि लूट की साजिश जेल से रची गई थी। ये पहले भी जेल जा चुके है। हालांकि, अभी पुलिस लूट के अन्य सामान की बरामदगी का प्रयास कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS