कौशाम्बी रोड एक्सीडेंट: कार पर रेत से लदा ट्रक पलटा, 8 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंगलवार की रात तीन बजे एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना को लेकर डीएम कोशाम्बी ने बताया कि घटना आज सुबह तड़के करीब तीन बजे हुई। कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे के पास एक रेत से लदा ट्रक एक कार पर पलट गया। जिसकी वजह से कार में सवार आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डीएम के अनुसार घटना आज सुबह तड़के तीन बजे की है। डीएम ने बताया कि कार के अंदर कुल 10 लोग सवार थे और घटना के समय दो लोग बाहर निकल चुके थे। जिसके बाद कार में एक ड्राइवर और 7 अन्य लोग थे जिस पर ट्रक पलटा और 8 लोगों की तुरंत मौत हो गई। ट्रक का टायर फट गया था जिसकी वजह से यह घटना हुई। आगे की जांच की जा रही है।
घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। कार के अंदर कुल 10 लोग सवार थे, घटना के समय दो लोग बाहर निकल चुके थे जिसके बाद कार में एक ड्राइवर और 7 अन्य लोग थे जिस पर ट्रक पलटा और 8 लोगों की तुरंत मौत हो गई। ट्रक का टायर फट गया था जिसकी वजह से यह घटना हुई। आगे की जांच की जा रही है: DM, कौशाम्बी https://t.co/V1xsJF4qa7 pic.twitter.com/WUwbTAHS19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2020
दुर्घटना में इनकी हुई मौत और इनकी बच गई जान
सड़क दुर्घटना में शशि गुप्ता 35 पति रमेश गुप्ता (निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज), ओम गुप्ता 10 वर्ष पुत्र रमेश गुप्ता, निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज, 3- प्रकाशनी 50 वर्षगुप्ता पति रमेश गुप्ता, रिचा गुप्ता 28 वर्ष पुत्री बसंत लाल, स्नेहा गुप्ता 15 पुत्री हनुमान प्रसाद (निवासी शाहजहांपुर कौशांबी), पूनम देवी 40 वर्ष पति हनुमान प्रसाद, निवासी शहजादपुर कौशांबी, सोमा तिवारी 16 पुत्री इंद्रनारायण, निवासी शाहजहांपुर और शिवराज 24 पुत्र हरिनारायण बालक निवासी मऊ कोखराज (स्कार्पियो चालक) की मौत हो गई। डीएम की जानकारी के अनुसार हादसे से पहले कार में से निकल जाने की वजह से खुशी पुत्री हनुमान प्रसाद 16 और श्वेता पुत्री रमेश अग्रहरि 13 की जान बच गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS