शर्मसार: पैसों के लालच में मां बाप ने अधेड़ से करा दी 7 वर्षीय बेटी की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो तो पुलिस ने की कार्रवाई

बिहार (Bihar) के खगड़िया (Khagadia) से सामने आई वायरल तस्वीर (Viral photo) और वीडियो (Video) ने मानवता को शर्मसार (Shaming humanity) कर दिया है। यानि कि खगड़िया जिले से बाल विवाह (Child Marriage) का वीडियो वायरल (Video viral) हुआ है। इससे पहले नवादा जिले में भी बाल विवाह होने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वैसे खगड़िया का यह बाल विवाह (child marriage of Khagaria) करीब तीन महीने पहले का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यहां पर मां-बाप ने चंद रुपये की खातिर अपनी सात साल की मासूम बेटी की शादी 45 साल के अधेड़ के साथ करा दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बच्ची के मां- बाप को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस संगीन मामले में दूल्हा समेत तीन आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस वर्ष 11 मार्च को शिवरात्रि का मेला दिखाने के बहाने सात वर्षीय मासूम बच्ची को कन्हैयाचक ठाकुरबाड़ी ले जाया गया। यहां पर रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से सात साल की मासूम बच्ची की शादी 45 साल के सुशील के साथ करा दी गई। जानकारी के अनुसार, शादी के वक्त मासूम बच्ची रो और बिलख रही थी। लेकिन लालची मां- बाप ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। और उसका विवाह अधेड़ सुशील के साथ कर दिया। बताया जा रहा है आरोपी की मासूम बच्ची के साथ यह दूसरी शादी थी। सुशील की पहली पत्नी की मौत एक हादसे में हो गई थी। वहीं अब स्थानीय लोगों ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके कड़ी सजा दिलवाने की मांग उठाई है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि 3 आरोपियों की दबोच ने के लिए उनकी ओर से लगातार कोशिश की जा रही है। जल्द से जल्द दूल्हा समेत तीन अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की तरफ से इस मामले में बच्ची के माता- पिता और अधेड़ दूल्हा सुशील कुमार मिश्रा समेत कुल पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। लेकिन इस मामले में दूल्हा समेत तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। वैसे पुलिस ने मासूम बच्ची को दूल्हे सुशील के चंगुल से मुक्त करा लिया है। वहीं बच्ची के माता- पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह पूरा केस खगड़िया जिले के भरतखण्ड सहायक थाना क्षेत्र से सामने आया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS