Bihar: लालू यादव का किडनी ऑपरेशन कल होगा, तेजस्वी यादव सिंगापुर पहुंचे

Bihar: लालू यादव का किडनी ऑपरेशन कल होगा, तेजस्वी यादव सिंगापुर पहुंचे
X
लालू यादव का कल यानि 5 दिसंबर को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होगा। लालू यादव की सगी बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें किडनी दान करने वाली है। लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य लोग भी सिंगापुर पहुंचे हैं।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार कई तरह के बीमारियों से ग्रसित हैं। अन्य गंभीर बीमारियों के साथ लालू यादव की किडनी भी खराब हो चुकी है। इसको लेकर कल यानि 5 दिसंबर को सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होगा। लालू यादव की सगी बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें अपनी किडनी देने वाली हैं। इसको लेकर लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य लोग भी सिंगापुर पहुंचे हैं।

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के समय तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहेंगे। बीते शनिवार को ही तेजस्वी प्रसाद यादव और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सिंगापुर के लिये रवाना हो गए थे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती पहले से ही लालू यादव के साथ सिंगापुर में हैं।

बता दें कि जब डॉक्टरों ने लालू यादव की किडनी में समस्या बताई थी तो उसकी बेटी रोहिणी ने फौरन डॉक्टरों से बातचीत की और किडनी देने की बात कही। इसके बाद डॉक्टरों ने लालू यादव और बेटी रोहिणी का ब्लड ग्रुप टेस्ट किया तो मैच हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों का ब्लड ग्रुप AB+ है। ब्लड मैच होने के बाद रोहिणी किडनी देने के लिए सहमत हो गईं। वहीं तेजस्वी यादव ने बताया कि बहन रोहिणी का किडनी मैच हो गया है, जिस वजह से वह लालू जी को किडनी देगी।

लालू यादव को कौन-कौन सी बीमारियां है?

डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव की सिर्फ 25 प्रतिशत किडनी ही काम करती है। वहीं इसके अलावा भी लालू यादव को डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से सम्बंधित) जैसी बीमारियों से ग्रस्त हैं।

रोहिणी आचार्य हुईं भावुक

पिता के बीमारियों को लेकर रोहिणी आचार्य ने पिता को किडनी डोनेट करने से पहले एक ट्वीट किया है। उन्होंने भावुक पोस्ट में लिखा, 'मेरे पिता मेरे लिए सब कुछ हैं, पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी, अगर मैं उनके लिए कुछ कर पाती हूं तो यह मेरा सौभाग्य होगा। माता-पिता भगवान के तरह होते हैं उसकी सेवा करनी चाहिए।

Tags

Next Story