RJD में छिड़ा पोस्टर War: तेज प्रताप से लालू-राबड़ी की छोटी तस्वीर, तेजस्वी यादव रहे 'गायब'

बिहार (Bihar) में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में एक बार फिर से पोस्टर वार (poster war) छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर राजद की ओर से एक पोस्टर लगाया गया। जो लगते ही सुर्खियों में छा गया है। क्योंकि इस पोस्टर में तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की तस्वीर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से बड़ी है। साथ ही पार्टी के इस पोस्टर में से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर ही गायब (picture of Tejashwi Yadav missing) कर दी गई है।
पोस्टर के माध्यम से राजद की ओर से सभी बिहार वासियों को जन्माष्टमी के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही हैं। ये पोस्टर पटना की सड़कों पर लगे हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इन पोस्टर पर बिहार के सियासी गलियारों में चर्चाएं हो रही हैं। वहीं पोस्टर को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि अभी भी दोनों भाइयों के बीच कुछ ठीक नहीं है। पिछले कुछ दिनों पहले भी मीडिया में ऐसी खबरें समाने आई थीं कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच मतभेद चल रहे हैं। अब इस पोस्टर मामले ने इन खबरों को और भी पुख्ता कर दिया है। क्योंकि पोस्टर से तेजस्वी यादव का फोटो गायब रहना ही इस बात का इशारा करता है।
आपको बता दें पटना में राबड़ी आवास पर कुछ दिनों पूर्व तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। उस दौरान तेज प्रताप को तेजस्वी यादव से मिलने से संजय यादव ने रोक दिया था। उस दौरान तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से बातचीत कर रहे थे।
इसके बाद मीडिया कर्मियों के समक्ष आकर तेज प्रताप यादव ने कहा था कि संजय यादव कौन होते हैं। जो हमें तेजस्वी यादव से बात करने से रोक रहे हैं। साथ ही कहा था कि संजय हम दोनों में मतभेद उत्पन्न करना चाहते हैं। यह बात सभी के सामने उजागर हो गई थी। हालिया दिनों में तेज प्रताप यादव ने दिल्ली में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर लौटे थे। फिर तेज प्रताप यादव पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहां पर बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी उपस्थित थे। जब तेज प्रताप राजद ऑफिस से बाहर आए थे तो मीडिया कर्मियों ने सवाल किया था कि क्या आप जगदानंद से मिले। इस पर तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया कि उन्हें अपने भतीजे से आकर मुलाकात कर लेनी चाहिये थी। आपको बता दें बीते दिनों पहले जब तेज प्रताप और जगदानंद सिंह के बीच घमासान चल रहा था तो तेजस्वी यादव ने कहा था कि तेज प्रताप बड़ों का सम्मान करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS