तेजस्वी को पिता लालू यादव के मंगलवार तक रिहा होने की उम्मीद, फिलहाल दिल्ली एम्स में चल रहा उपचार

तेजस्वी को पिता लालू यादव के मंगलवार तक रिहा होने की उम्मीद, फिलहाल दिल्ली एम्स में चल रहा उपचार
X
राजद नेता तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने पर खुश हैं। साथ ही दिल्ली एम्स में भर्ती पिता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित हैं। उन्होंने पिता लालू यादव को मंगलवार तक रिहा होने की उम्मीद जताई है।

बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) को शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) से दुमका कोषागार से अवैध निकासी (Illegal withdrawal from Dumka treasury) के मामले में बेल (Bail) मिल गई है। इस मामले में लालू यादव रांची की होटवार जेल में सजा काट रहे हैं। फिलहाल लालू यादव का दिल्ली एम्स (delhi aiims) में ईलाज चल रहा है। ये बीते दिनों पहले रांची रिम्स से दिल्ली एम्स के लिए रेफर किए गए थे। वहीं अब लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत के रूप में बड़ी राहत मिल गई है। इसके साथ ही लालू यादव को दिल्ली एम्स से निलने की तारीखें भी सामने आने लगी हैं। लेकिन इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जानकारियां मिल रही हैं कि लालू प्रसाद यादव मंगलवार की शाम तक रिहा हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी निचली अदालत से निकलने के बाद ही उनकी रिहाई हो सकती है। ये बातें भी सामने आई हैं कि लालू यादव दिल्ली एम्स से सीधे पटना स्थित अपने आवास पहुंच सकते हैं। वहीं पिता लालू प्रसाद यादव को बेल मिलने पर उनके छोटे बेटा एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को शुरू से ही भरोसा था कि न्याय मिलेगा।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने सजा की आधी अवधि पूरी की है। न्यायालय ने उन्हें बेल दी है। वे अभी एम्स में भर्ती हैं। ईलाज चल रहा है। हम लोगों की चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर भी है। उनकी किडनी में संक्रमण काफी ज्यादा है और सांस लेने में तकलीफ है। उनका इलाज अभी एम्स में ही चलेगा। तेजस्वी यादव ने बताया कि एम्स के डॉक्टरों से भी हमारी बातचीत चल रही है। डॉक्टरों का कहना है कि वो लालू यादव जी मॉनिटरिंग करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग डॉक्टरों की राय पर अमल करेंगे। गरीबों के नेता अब हम सभी के बीच होंगे। इस बात को लेकर लोगों में खुशी है। साथ तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई का तो जांच करना काम है। सीबीआई को जैसे निर्देश मिलता है। वो वैसा ही कार्य करती है।

Tags

Next Story