तीन साल बाद जेल से बाहर आए लालू प्रसाद यादव, जानें कब पहुंचेंगे पटना

राष्ट्रीय जनता दल 'Rashtriya Janata Dal' (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती (Daughter Misa Bharti) के आवास पंडारा पार्क में शिफ्ट हो गए हैं। एम्स में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) को ध्यान में देखते हुए परिवार के लोगों ने उन्हें मीसा भारती के आवास में रखने का निर्णय लिया है। इस वजह से ही शुक्रवार की देर शाम लालू यादव को एम्स से डिस्चार्ज करवाकर सीधे मीसा भारती के घर ही लेकर जाया गया।
जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं। इस स्थिति में दिल्ली एम्स मे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उनको डिस्चार्ज करवाया गया। जानकारी के अनुसार पंडारा पार्क स्थित मीसा भारती के आवास पर लालू के अलावा उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) भी उपस्थित हैं।
शुक्रवार की दोपहर बेल ऑर्डर मिलने के बाद देर शाम करीब 3 साल बाद लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की सलाह पर लालू यादव को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। लेकिन मीसा भारती के घर शिफ्ट हुए बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव अभी डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगे।
याद रहे रांची स्थित बिरसा मुंडा जेल से 29 अप्रैल को रीलीज ऑर्डर मिलने के बाद लालू यादव की रिहाई के ऑर्डर की सॉफ्ट कॉपी गुरुवार को ही दिल्ली एम्स को भेजी जा चुकी थी। लेकिन एम्स प्रशासन की तरफ से लालू की रिहाई के लिए रिलीज ऑर्डर की हार्ड कॉपी की मांग की थी। इसके बाद 30 अप्रैल को दिल्ली एम्स प्रशासन को लालू यादव की रीलीज आर्डर की हार्ड कॉपी सौंपी गई थी। सीबीआई कोर्ट की ओर से बेल बांड समेत जुर्माने की राशि जमा करने के बाद यह रिलीज ऑर्डर जारी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS