Lalu Yadav Viral Audio: लालू यादव ने NDA विधायक को दिया प्रलोभन, सोशल मीडिया पर ये ऑडियो वायरल, आप भी सुनें

बिहार में विधानसभा के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। वहीं आज 17वीं विधानसभा के सत्र का तीसरा दिन है। जानकारी के अनुसार पटना स्थित राज्य विधानसभा में आज विधानसभा स्पीकर पद के लिये चुनाव होने जा रहा है। उससे पहले राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' प्रमुख लालू यादव का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लालू यादव एनडीए विधायक को विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान राजद के पक्ष में वोटिंग करने का प्रलोभन दे रहे हैं। वहीं एनडीए विधायक लालू यादव के ऑफर को भी अस्वीकार करने का प्रयास कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि पार्टी के हिसाब से ही चलना पड़ेगा। जिस पर लालू यादव एनडीए विधायक से कह रहे हैं। आप कोरोना वायरस का बहाना वगैरा बनाकर विधानसभा स्पीकर पद के लिये होने वाले चुनाव के दौरान अनुपस्थित हो जायें।
वहीं मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद राजद प्रमुख एनडीए नेताओं के निशाने पर आ गये हैं। जदयू नेता संजय कुमार झा और भाजपा नेता सुशील मोदी ने मामले के ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके लालू यादव के खिलाफ हमला बोला है।
सलाखों के पीछे भी लालू यादव का नापाक खेल जारी: संजय कुमार झा
संजय कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि बिहारी जनमानस में यह कहावत आम है कि चोर चोरी से जाए, हेरा फेरी से न जाए! राजनीति और शासन की शुचिता को ताक पर रख कर भ्रष्टाचार के पर्याय बने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को अदालत ने भले ही सलाखों के पीछे भेज दिया हो, पर उनका नापाक 'खेल' जारी है! जरूर सुनिए और सोचिए।
Mahatma Gandhi ~ "The spirit of democracy is not a mechanical thing to be adjusted by abolition of forms. It requires change of heart."
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) November 25, 2020
Some hearts never change!
Listen to this audio of Shri Lalu Yadav to know why! pic.twitter.com/9PDbiqBhrd
लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत: सुशील मोदी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी सोशल मीडिया पर लालू यादव की बातचीत का ऑडियो जारी किया है। जिस पर सुशील मोदी ने लिखा कि लालू यादव ने अपनी असलियत दिखाई है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव द्वारा एनडीए के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS