तीन वर्ष बाद बिहार पहुंचे लालू यादव, एयरपोर्ट पर स्वागत करने साथ आए तेज प्रताप समेत दोनों भाई

तीन वर्ष बाद बिहार पहुंचे लालू यादव, एयरपोर्ट पर स्वागत करने साथ आए तेज प्रताप समेत दोनों भाई
X
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव करीब तीन वर्ष बाद बिहार आए हैं। तो प्रदेश की सियासत गरमानी लाजमी है। जब लालू यादव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो तेजप्रताप और तेजस्वी यादव दोनों दोनों भाई एक साथ उनका स्वागत करते हुए दिखाई दिए।

राजद प्रमुख एवं बिहार के पूर्व सीमए लालू यादव करीब तीन वर्ष बाद रविवार की शाम को बिहार की राजधानी पटना आए। पटना एयरपोर्ट पर जब लालू प्रसाद यादव पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए वहां उनके दोनों बेटे, तेज प्रताप व तेजस्वी यादव, समेत प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पार्टीं के अन्य कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे। उस वक्त राजद प्रमुख लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बड़ी बेटी मीसा भारती भी थीं।

आपको बता दें कि लालू यादव के पटना आगमन का प्रोग्राम पूर्व से ही ही तय था। उन्हें 22 या 23 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना आना था। साथ ही यह तय था कि वह 25 और 27 को क्रमश: कुशेश्वर स्थान और तारापुर में जाएंगे। पर लालू यादव के आने का कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी बिहार की राजधानी पटना आ गईं। अचानक वह पटना से एकबार फिर दिल्ली लौट गईं। जाते समय राबड़ी देवी ने बताया कि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। इस कारण अभी वह बिहार की राजधानी पटना नहीं आएंगे।

आपको बता दें लालू यादव बिहार की राजधानी पटना से 23 दिसम्बर 2017 को ही गए थे। इसके बाद अदालत ने उन्हें चारा घोटालों के कई मामलों में सजा सुनाई। लालू कई साल तक जेल में रहे। बीते दिनों लालू यादव को चारा घोटाले में जमानत मिली। इसके बाद लालू यादव इसी वर्ष 30 अप्रैल को जेल से बाहर आए थे। जमानत मिलने के बाद से ही लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर ठहरे हुए थे वो यहीं पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।

जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिन पूर्व रामविलास पासवान की बरसी के वक्त राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि संभव है लालू प्रसाद बरसी में हिस्स लें। साथ ही तेजस्वी ने उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार बताया था।

Tags

Next Story