'मैंने भी बैंक खाता खुलवा लिया...एक पैसा नहीं आया', पढ़ें बीजेपी पर हमला करते हुए लालू ने क्यों कही ये बात

मैंने भी बैंक खाता खुलवा लिया...एक पैसा नहीं आया, पढ़ें बीजेपी पर हमला करते हुए लालू ने क्यों कही ये बात
X
Lalu Yadav On BJP: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जनता आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

Lalu Yadav on BJP: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अकसर अपने मजाकिया लहजे में विपक्षी नेताओं पर निशाना साधने के अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं। लालू प्रसाद यादव के शब्दों को पिरोने का हुनर ऐसा है कि उनके चाहने वाले वाह-वाह करने लगते हैं और जो उनके निशाने पर होते हैं, बिलबिला उठते हैं। इसी कड़ी में आज लालू प्रसाद यादव ने फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता को धोखा दिया है।

बीजेपी पर साधा निशाना

दरअसल आज गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो पटना के कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर समारोह का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। लालू प्रसाद यादव को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया था। श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के उद्घाटन के बीजेपी लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की जनता को धोखा देकर गलती से सत्ता में आई। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि विदेशों जमा काला धन वापस आयेगा। मैंने भी खाता खुलावाया। लेकिन अब तक खाते में एक पैसा नहीं आया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता को इतना बड़ा धोखा दिया है। आगामी लोकसभा चुनाव में उनको धूल चटा देगी।

भाजपा की अब विदाई तय: लालू यादव

इसके साथ ही लालू यादव ने विपक्षी गठबंधन इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोग बंटे हुए लोग एक साथ आए हैं। आज देश संकट से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हम लोग बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की अब विदाई हो रही है। इसलिए वे छटपटा रहे हैं।

BJP ने साधा निशाना

इस बीच लालू यादव को श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह का मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता बनाए जाने पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि जयंती समारोह में लालू यादव को बतौर मुख्य अतिथि आना बहुत बड़ा राजनीतिक पाप है। लालू यादव जिनका कार्यकाल जंगलराज की तरह जाना जाता है जिसके राज मे नरसंहार हुए ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में हो रहे जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बुलाना घोर राजनीतिक पाप है।

ये भी पढ़ें:- Mamata Banerjee ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोलीं- BJP मोहम्मद बिन तुगलक की तरह इतिहास...

Tags

Next Story