Land For Jobs Scam: लालू यादव को मिली बड़ी राहत, CBI कोर्ट ने दी जमानत

सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव को राहत देने का काम किया है। कोर्ट ने लालू यादव को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। लोगों को नौकरी देने के बदले जमीन लेने के आरोप में सीबीआई लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस बीच आज दिल्ली स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में लालू प्रसाद यादव की पेशी हुई। उनके साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी कोर्ट में पेश हुई। CBI ने जमीन के बदले नौकरी के मामले में बीते अक्टूबर 2022 में लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत 14 अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में जांच एजेंसी ने हाल ही में लालू प्रसाद यादव के घर पर छापा भी मारा था। लालू यादव के घर के साथ उनकी बेटियों के घर पर भी एजेंसी ने छापेमारी की थी।
एजेंसी की कार्रवाई से खफा आरजेडी
लालू प्रसाद यादव के घर पर छापेमारी के बाद से ही बिहार की राजनीति गरमा गई है। कई दिग्गज नेता लगातार बीजेपी पर तंज कस रहे हैं। जांच एजेंसी की छापेमारी को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी खूब हमलावर रहे हैं। एजेंसी ने तेजस्वी यादव की गर्भवती पत्नी से भी घंटो तक पूछताछ की थी। इसको लेकर तेजस्वी ने कहा था कि बीजेपी के ऐजेंशी ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी है। मेरी पत्नी गर्भवती है, लेकिन फिर भी CBI ने उसे घंटो तक खड़े रखकर उससे पूछताछ की। वहीं लालू यादव ने भी इसकी कड़ी निंदा की थी।
एक बार फिर से CBI दफ्तर नहीं पहुंचे तेजस्वी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तीसरी बार भी CBI के समक्ष पूछताछ पेश नहीं हुए है। सीबीआई ने तेजस्वी को मंगलवार के दिन पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे CBI दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है, इसलिए वे नहीं आ सकते हैं। इससे पहले भी CBI ने तेजस्वी को 4 मार्च और 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए थे। CBI के अधिकारियों ने कहा कि तेजस्वी यादव मंगलवार को तीसरे नोटिस पर भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS