चिराग पासवान भी कोरोना संक्रमित, समर्थक पूजा-पाठ कर ईश्वर से मांग रहे दुआएं

बिहार (Bihar) की जमुई (Jamui) लोकसभा सीट से सांसद एवं लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President of Lok Janshakti Party Chirag Paswan) का स्वास्थ्य (health) खराब है। चिराग पासवान ने कोरोना जांच रिपोर्ट (Corona Investigation Report) के बाद खुद को दिल्ली स्थित अपने आवास में होम आइसोलेट (Home isolate) कर लिया है। चिराग पासवान घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं। तीन दिन पहले कोरोना लक्षण (Corona symptoms) पर चिराग पासवान ने आरटीपीसीआर जांच करवाई थी। वो बीते कई दिनों से बीमार थे। चिराग पासवान बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद हैं। वो पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान के बेटे हैं।
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के माननीय सांसद चिराग पासवान जी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। @iChiragPaswan pic.twitter.com/u83L04Wcon
— Adnan Ahmad Siddiqui - अदनान अहमद सिद्दिकी (@AdnanAhmedRJD) May 13, 2021
चिराग पासवान ने इस बात की सूचना खुद ट्वीट करके दी थी। चिराग पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल युवा बिहारी चिराग पासवान पर लिखा था कि कोरोना लक्षण जैसे बुखार और सिर में दर्द होने की वजह से मैंने आरटीपीसीआर टेस्ट होने दिया है। एहतियातन अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर लापरवाही ना बरतें। जल्द जांच करवाएं और उपचार शुरू करवाएं।
एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान (LJP chief Chirag Paswan) ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में खुद को मजबूत रखें। रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहने से कोरोना वायरस को आप हरा पाएंगे। साकारात्मक सोच रखें। आयुर्वेद और योग का सहारा भी लेते रहें। डॉक्टरों से सलाह लेकर ही कोई दवाई खाएं। आज कोरोना संक्रमण को लेकर कई प्रकार की सलाह कई माध्यमों से मिल रही है। पर डॉक्टरों से परामर्श जरूर लें। चिराग पासवान ने कहा कि सभी को कोरोना वैक्सीन लेनी चाहिए।
वहीं लोजपा नेता (LJP leader) और कार्यकर्ता समेत उनके समर्थक लगातार चिराग पासवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से चिराग पासवान के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। साथ ही लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर पूजा पाठ कर रहे हैं। जमुई में समर्थकों ने चिराग पासवान के शीघ्र ठीक होने के लिए प्रार्थना की। चिराग पासवान के संपर्क में रहने वाले लोग लगातार फोन करके उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने आशा है कि चिराग पासवान शीघ्र ठीक हो जाएंगे। कोरोना काल में शीघ्र ही वो जनता के बीच आकर उनकी मदद करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS