कार पर PRESS का स्टिकर लगाकर शराब की तस्करी कर रहे थे शख्स, पुलिस ने पकड़ा तो खुल गई पोल

कार पर PRESS का स्टिकर लगाकर शराब की तस्करी कर रहे थे शख्स, पुलिस ने पकड़ा तो खुल गई पोल
X
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद चोरी-छिपे जमकर शराब बिक्री हो रही है। आए दिन बिहार में तस्करी करके लायी गई शराब बरामद हो रही है। अब बिहार के पटना में तस्करी की शराब के साथ डिलीवरी ब्‍वॉय गिरफ्तार किए गए हैं।

बिहार (Bihar) में शराबबंदी (prohibition) जारी होने के बाद भी जमकर अवैध रूप से तस्करी करके लायी गई शराब (smuggled liquor illegally) बिक रही है। वहीं सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के शराबबंदी कानून की मजाक बन रही है। अब ऐसे ही शराब तस्करी (alcohol smuggling) के मामले का पटना (Patna) जिले के दीघा थाना क्षेत्र में पर्दाफाश हुआ है।

जानकारी के अनुसार पटना की दीघा थाना पुलिस (Patna Police) ने शनिवार की सुबह शराब की तस्करी (alcohol smuggling) में लगे 5 डिलीवरी ब्‍वॉय को गिरफ्तार (Delivery boy arrested) किया। ये पांचों आरोपी दो क्रेटा कार में शराब की खेप लादकर हाजीपुर (Hajipur) से पटना (Patna) आ रहे थे। शक ना हो इसलिए आरोपियों ने कार पर प्रेस का स्टिकर लगा रखा था। पुलिस ने क्रेटा कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस शराब जब्त कर ली और गिरफ्तार आरोपियों से शराब तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है। इनसे पूछताछ कर शराब तस्करी के गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दीघा थाना पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि कई शराब तस्कर क्रेटा कार के जरिए शराब की खेप लेकर हाजीपुर जिले से पटना आ रहे हैं। इस सूचना को मिलते ही दीघा थाना पुलिस की टीम ने जेपी सेतु पर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान दीघा थाना पुलिस को हाजीपुर से पटना की ओर आ रही दो संदिग्ध क्रेटा कार नजर आईं। दीघा थाना पुलिस की टीम ने कार रुकवाया और तलाश ली। जिसमें पता चला कि उन कारों में भारी मात्रा में शराब भरी हुई है।

जिसके बाद दीघा थाना पुलिस ने कार में सवार 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वो सभी आरोपित डिलीवरी ब्‍वॉय हैं। ये लोग शराब की होम डिलीवरी करने के लिए जा रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह भी बताया कि पुलिस को तस्करी की शराब पर शक ना हो इसलिए उन्होंने कार पर प्रेस का स्टिकर लगाकर रखा था। आपको बता दें अनलॉक होने के बाद से ही पटना में शराब तस्करी के केस बढ़ गए हैं। बीते दिनों भी बुद्धा कॉलोनी और दीघा थाना पुलिस शराब तस्करी के अलग-अलग मामले में कई तस्करों को दबोच चुकी है।

Tags

Next Story