चिराग ने ली LJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, बोले- सस्पेंड लोग पार्टी सिंबल का ना करें इस्तेमाल

लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में चल रहे सियासी घमासान पर पूरे बिहार (Bihar) की नजर टिकी हुईं हैं। वहीं अब पटना (Patna) के बाद देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी एलजेपी (LJP) में जारी खींचतान देखने के लिए मिल रही है। इस बीच जमुई सांसद चिराग पासावान (MP Chirag Paswan) ने आज दिल्ली स्थित अपने आवास पर की पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (national executive meeting of LJP) बुलाई। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान ने एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को पार्टी की शपथ दिलवाई। बैठक समाप्त होने के बाद चिराग पासवान ने मीडिया कर्मियों से भी कई तरह की जानकारियां शेयर की।
चिराग पासवान ने बताया कि एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ज्यादातर सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान चिराग पासवान ने पार्टी से सस्पेंड सदस्यों द्वारा पार्टी के ही सिंबल व नाम के उपयोग का विरोध किया गया है। चिराग ने कहा कि इस मिटिंग में स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को भारत रत्न देने और बिहार में उनकी एक बड़ी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई है।
चिराग ने बिहार की जनता से मांगा आशीर्वाद
वहीं चिराग पासवान ने कहा कि 5 जुलाई को मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का जन्मदिन है। मेरे पिता और चाचा अब मेरे साथ नहीं हैं। इसलिए अब हमने 5 जुलाई से हाजीपुर से 'आशीर्वाद यात्रा' निकालने का निर्णय लिया है। बिहार के सभी जिलों से यह 'आशीर्वाद यात्रा' गुजरेगी यात्रा, हमें बिहार की जनता से प्यार व आशीर्वाद की जरूरत है।
चिराग ने लोकसभा अध्यक्ष से लगाई ये गुहार
आपको बता दें कि बीते शनिवार की रात में चिराग पासवान ने लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की थी। जहां चिराग ने कहा था कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को तथ्यों से अवगत कराया है और उनसे लोक जनशक्ति पार्टी के सस्पेंड सांसदों में से एक पशुपति कुमार पारस को लोकसभा में लोजपा के अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करने के फैसले की समीक्षा करने के लिए आग्रह किया। चिराग ने कहा कि पशुपति कुमार पारस का एलजेपी के अध्यक्ष पद पर यह दावा गैरकानूनी है व उनकी पार्टी का संविधान इसकी अनुमति नहीं देता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS