लालू ने चिराग को तेजस्वी के साथ आने का ऑफर दिया, एलजेपी नेता ने दिया चौंकाने वाला ये जवाब

लालू ने चिराग को तेजस्वी के साथ आने का ऑफर दिया, एलजेपी नेता ने दिया चौंकाने वाला ये जवाब
X
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज चिराग पासवान को प्रस्ताव दिया कि वह तेजस्वी यादव के साथ आ जाए। वहीं इस प्रस्ताव पर लालू यादव को चिराग पासवान की ओर से काफी स्पष्ट जवाब दिया गया है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) ने आज चिराग पासवान (Chirag Paswan) को अपने बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ आने का ऑफर दिया। एक बार फिर से सियासत में सक्रिय होने दिख रहे लालू यादव (Lalu Yadav) की उम्मीदें भी इतनी जल्दी रोशन होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। क्योंकि लालू प्रसाद यादव के प्रस्ताव पर कुछ ही घंटों बाद चिराग पासवान का जवाब भी सामने आ गया। जिसमें चिराग पासवान ने कहा कि वह उनकी भावनाओं की कद्र करते हैं। वहीं चिराग पासवान ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस अपनी आशीर्वाद यात्रा है। यह बात कहकर एलजेपी नेता चिराग पासवान ने एक तरह से लालू प्रसाद प्रसाद की उम्मीदों तुरंत झटका सा दे दिया। चिराग पासवान ने लालू यादव के उस बयान का उत्तर दिया है। जिसमें आज ही उन्होंने कहा था कि वह चिराग पासवान को ही एलजेपी का नेता मानते हैं। साथ ही कहा था कि चिराग पासवान को तेजस्वी यादव के साथ आ जाना चाहिए। वैसे चिराग पासवान ने भविष्य में दोनों नेताओं के साथ आने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है।

आपको बता दें मंगलवार को बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने चिराग पासवान को अपना समर्थन दिया। जिसमें लालू ने कहा कि एलजेपी में अंदर कुछ भी चल रहा हो, पर उनके लिए चिराग पासवान ही एलजेपी के नेता रहेंगे। केवल लालू ने ये बात ही नहीं कही। उन्होंने आगे कहा कि चिराग व तेजस्वी बिहार में आपास में मिल जाएं। वहीं पत्रकारों ने चिराग पासवान से लालू के बयान के बारे में प्रतिक्रिया जानी तो कहा वह उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं। वहीं चिराग ने साफ कहा कि इस वक्त उनका पूरा ध्यान अपनी आशीर्वाद यात्रा पर है। वहीं चिराग ने यह भी कहा कि चुनाव पास आने पर इस तरह की संभावनाओं के बारे में सोचा जा सकता है।

बीते काफी दिनों से या ये कहे कि लोक जनशक्ति पार्टी में हुई टूट के बार चिराग पासवान बिहार में अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसके लिए चिराग पासवान अपनी आशीर्वाद यात्रा भी निकाल रहे हैं। चिराग की आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों ने पार्टी कार्यकर्ता भी काफी जोर-शोर से जुटे नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story