Lockdown: कोरोना काल में लोगों को फ्री में खाना खिला रहे पप्पू यादव, जरूरतमंद इन नंबरों पर करें काल

Lockdown: बिहार (Bihar में कोरोना (Corona) कहर बरपा रहा है। कोरोना की वजह से बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। राजधानी पटना (Patna) के विभिन्न अस्पतालों (Hospitals) में अन्य जिलों से परिजन कोरोना मरीजों (Corona patients) का इलाज कराने के लिए आए हुए हैं। वहीं कोरोना संकट और बिहार में जारी लॉकडाउन के बीच एक बार फिर पूर्व सांसद एवं जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) मसीहा बनकर उभरे हैं। पप्पू यादव बिहार के हर जिले में घूम-घूमकर अस्पताल का जायजा ले रहे थे। अस्पतालों में ऑक्सीजन सहित जरूरी दवा उपलब्ध कराने वाले पप्पू यादव अब लॉकडाउन में कोरोना मरीज एवं जरूरतमंद लोगों को फ्री भोजन (Free food) करवा रहे हैं। बिहार में बाढ़ के समय लोगों तक फ्री भोजन उपलब्ध कराने वाले पप्पू यादव ने एक बार फिर से कोरोना काल में पटना स्थित अपने आवास पर किचेन की शुरुआत कर दी है। इस किचेन में प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए खाना बन रहा है।
जन अधिकार सेवा दल के साथियों द्वारा कल से ही पटना के चारों बड़े सरकारी अस्पतालों में कोविड मरीजों के परिजनों को खाना वितरण का कार्य शुरू किया गया है, जो अनवरत चलेगा। इसके लिए जाप (लो०) परिवार सभी युवा साथियों का आभार प्रकट करती है। pic.twitter.com/LYTc51SxvC
— Jan Adhikar Party (@jap4bihar) May 5, 2021
पप्पू यादव ने भोजन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा की जन अधिकार सेवा दल की ओर से लोगों को फ्री में भोजन-पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके तहत पटना में पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और पटना एम्स में जन अधिकार सेवा दल की ओर से भोजन वितरण किया गया है। हमारी कोशिश है कि सभी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध हो। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि पूरे कोरोना काल तक यह सेवा लगातार जारी रहेगी।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी अभी पटना में जन अधिकार सेवा दल द्वारा चल रही लंगर का निरीक्षण किये हैं। लगातार पटना के सभी अस्पतालों में कोविड पॉजिटिव मरीज के परिजनों तक सेवा दल के साथियों द्वारा खाना पहुँचाया जा रहा है। pic.twitter.com/WzokIFYkn4
— Jan Adhikar Party (@jap4bihar) May 5, 2021
पप्पू यादव ने यह भी बताया कि जन अधिकार पार्टी की ओर से भोजन वितरण के लिए तीन हेल्प लाइन नम्बर 9570998441, 7858905590 और 8409824687 जारी किए गए हैं। कोरोना मरीज इस नम्बर पर कॉल करके फ्री भोजन प्राप्त कर सकते हैं। कोविड अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों और उनकी देखभाल से जुड़े चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। पप्पू यादव ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जन अधिकार पार्टी कोरोना पोड़ितों के साथ खड़ी है। आपको बता दें पप्पू यादव भोजन वितरण से लेकर भोजन तैयार करते तक के कार्य की खुद निगरानी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS