Lok Sabha Election 2024: 'इंडिया' की बैठक के बाद लालू प्रसाद से मिले Nitish Kumar, जानें क्या हुई चर्चा

Lok Sabha Election 2024: मुंबई (Mumbai) में हुई दो दिवसीय इंडिया (INDIA) गठबंधन की बैठक के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी बातें रखी। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हाथों को मजबूत करने की बात कही, जिसके बाद बिहार की राजनीति में एक नई बहस शुरू हो गई। इस बयान की चर्चा के बीच मुंबई बैठक के अगले दिन यानी शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मिलने राबड़ी आवास पहुंच गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना में दरोगा प्रसाद राय के जन्मदिन पर आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके पास पहुंचे। बताया जा रहा है कि करीब 20 मिनट तक लालू और नीतीश की बात हुई। इस दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा इंडिया गठबंधन के कार्यक्रम को लेकर भी बातचीत हुई। दरअसल, आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन के अंदर बिहार (Bihar) में सीट बंटवारे का मुद्दा काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
सीटों को लेकर गठबंधन के बीच कोई पेंच नहीं: तेजस्वी
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को राजद (RJD), जदयू (JDU) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीटों का बंटवारा होना है। कौन कहां से कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, यह तय करना गठबंधन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, "सीटों को लेकर गठबंधन के बीच कोई पेंच नहीं है। कुछ लोगों को पहले लगता था कि गठबंधन नहीं बनेगा। अब गठबंधन भी बन गया और कमिटी भी तैयार है। आने वाले दिनों में आपस में बैठकर सीटों का बंटवारा भी आसानी से हो जाएगा।"
लालू के बयान के बाद सदमे में नीतीश: बीजेपी
बताया जा रहा है कि अक्टूबर से इंडिया गठबंधन के देश के कई हिस्सों में शुरू हो रहे कार्यक्रम के तहत बिहार में होने वाले कार्यक्रमों को कैसे किया जाए, इसको लेकर भी सीएम नीतीश ने राजद सुप्रीमो से बात की है। दूसरी ओर लालू-नीतीश की इस मुलाकात पर सवाल उठाते हुए बीजेपी नेता रामसागर सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव द्वारा राहुल गांधी को मजबूत करने के बयान के बाद नीतीश कुमार सदमे में हैं। नीतीश कुमार चाहते हैं कि प्रधानमंत्री प्रत्याशी के तौर पर उनका नाम आगे किया जाए। राम सागर सिंह ने आगे कहा कि लालू शुरू से ही पीएम कैंडिडेट किलर हैं। पहले मुलायम सिंह यादव की उम्मीदवारी को खत्म किया अब नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को खत्म कर रहे हैं।
Also Read: मुंबई बैठक के बाद 'इंडिया' के नेताओं की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS