मजहब की दीवार तोड़कर रुबीना ने अंकित से रचाई शादी, परिजनों ने भी दिया नव जोड़े को आशीर्वाद

प्रेम (Love) यदि सच्चा है तो मजहब व धर्म की दीवार मंजिल तक पहुंचने से रोक नहीं सकती हैं। ऐसा ही एक वाक्या बिहार (Bihar) के छपरा (Chapra) से सामने आया है। यहां समाज के सभी बंधन तोड़कर रुबीना खातून (Rubina Khatoon) ने अंकित नामक युवक को अपना जीवन साथी चुन लिया है। रुबीना खातून ने मंदिर में जाकर अंकित से शादी (marriage) रचाई है। इस विवाह को सामाजिक मान्यता मिली है। क्योंकि इस नवविवाहित जोड़े को दोनों ही धर्मों के लोगों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिला है। यह पूरा मामला छपरा जिले में भेल्दी थाना क्षेत्र से सामने आया है। साथ ही युवक-युवती दोनों के परिजनों ने भी इस शादी को रजामंदी प्रदान की है।
बताया जा रहा है कि सारण जिले के भेल्दी थाना इलाके के बेडवालिया गांव के रहने वाले नासिर अंसारी की बेटी रूबीना खातून व इसी गांव निवासी दिनेश सिंह के बेटे अंकित कुमार काफी दिनों से एक दूजे को प्रेम करते थे। लंबे वक्त तक दोनों के परिवारों ने इनके प्रेम प्रसंग (Love Affair) का विरोध किया था। लेकिन ये दोनों की एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। परिजनों का विरोध इनके प्रेम को ढिगा नहीं सका। वक्त गुजरा और बच्चों की जिद के आगे परिवार के लोगों का दिल भी नरम हुआ। फिर प्रेमी व प्रेमिका के माता-पिता व अन्य करीबी लोगों ने मिलजुल कर इन दोनों का विवाह कराने का फैसला ले लिया। समय आने पर आमी स्थित सुप्रसिद्ध अंबिका भवानी मंदिर में युवक-युवती ने साथ जीने व साथ मरने की कसमें खाईं। साथ ही एक- दूजे के साथ 7 जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया। साथ ही इन दोनों के दोनों समाज के लोगों के सामने एक दूसरे को जीवन साथी चुन लिया।
इस प्रेम विवाह की चर्चा ग्रामीणों के बीच काफी तेजी से हो रही है। रुबीना खातून के अनुसार, उसने यह तय कर लिया था कि यदि विवाह करेगी तो सिर्फ अंकित से, नहीं तो कुंवारी ही रहेगी या अपनी जान भी दे देगी। वहीं अब रुबीना खुश है कि उसके परिजनों ने उसकी खुशियों की कदर की व अंकित से शादी करने की अनुमति दे दी। युवक-युतवी के अलग-अलग धर्म होने के बावजूद भी दोनों के परिवार के लोगों की रजामंदी से हुई इस शादी को लेकर ग्रामीणों समेत आसपास के लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS