किसी के नाम की महंदी रचाकर बाइक पर बैठकर जा रही थी युवती, बदमाशों ने पीछा कर मारी गोली

किसी के नाम की महंदी रचाकर बाइक पर बैठकर जा रही थी युवती, बदमाशों ने पीछा कर मारी गोली
X
बिहार के समस्तीपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर किसी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही एक युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतका की पहचान करिहारा गांव राधा कुमारी के रूप में हुई है।

बिहार (Bihar) में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। अब ताजा मामला समस्तीपुर (Samastipur) जिले से सामने आया है। जहां सोमवार की रात को किसी के साथ बाइक पर बैठकर जा रही एक युवती को गोली मार कर मौत के घाट उतार (shot girl to death) दिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के अनुसार यह सनसनीखेज हत्या (Murder) वारदात समस्तीपुर जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र के सरण इलाके के रामचंद्रपुर में सोमवार की रात को अंजाम दी गई। जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों (bike rider unknown miscreants) ने गोली मारकर 22 वर्षीय युवती की हत्या (murder of girl) कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर स्थानीय लोग मौके पर भागकर पहुंचे। जिन्होंने पूरे मामले की जानकारी सरायरंजन थाना पुलिस को दी गई। तुरंत सरायरंजन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले में तफ्तीश शुरू कर दी। नजदीक के क्षेत्रों में शिनाख्त के लिए मृत लड़की फोटो भेजी गई। कड़े प्रयासों के बाद सोमवार की देर रात में मृतक युवती की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के करिहारा पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी संजीव कुमार मिश्रा की 22 वर्षीय बेटी राधा कुमारी के रूप में की गई।

मामले पर मृतक युवती के पिता संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी राधा कुमारी ननिहाल शाहजहांपुर के लिए एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर निकली थी। वह सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर के कबरा चौर से होकर जा रही थी। एकांत क्षेत्र में गोली मारकर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। राधा कुमारी जिस युवक के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर निकली थी, अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश युवती का मोबाइल भी अपने साथ ले गये। युवती ब्लू रंग की जींस और काली टी-शर्ट पहने हुई थी। कहा जा रहा है कि मृतक युवती के हाथ पर मेहंदी से अंकित झा का नाम लिखा हुआ है। परिजनों ने बताया कि यह अंकित झा सरायरंजन थाना क्षेत्र ही झखड़ा गांव का निवासी है। करीब 5 वर्ष पहले राधा कुमारी की शादी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में हुई थी व वहां से राधा कुमारी के तलाक को लेकर मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। पुलिस अंकित झा के साथ ही युवती का कॉल डिटेल को खंगाल रही है। जिससे बदमाशों तक पहुंचा जा सके। वहीं प्रेम प्रसंग की वजह से भी हत्याकांड (love affair murder) को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।

Tags

Next Story