4 बच्चों के बाप ने नाबालिग लड़की से रचाया प्रेम विवाह, अब इस जुर्म में पहुंच गया हवालात

बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले (Sitamarhi District) से एक अजब-गजब प्रेम कहानी (Amazing love story) सामने आई है। कहावत ये है कि लोग प्यार (Love) में पड़कर अंधे हो जाते हैं और सब कुछ भूल जाते हैं। अपने प्यार के लिए लोग कुछ भी कर देने के लिए तैयार रहते हैं। कई लोग प्रेम में अपनी जान तक दे देते हैं। अपने को सिद्ध करने के लिए धरने तक पर बैठ जाते हैं। अब सीतामढ़ी जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां 4 बच्चों के बाप (Father of 4 children) को नाबालिग लड़की से प्रेम (Love minor girl) हो गया। अधेड़ प्रेमी और नाबालिग प्रेमिका (Minor girlfriend) के बीच शादी (wedding) भी हो गई। इसके लिए लड़की के परिजनों ने रजामंदी दी थी। इस बीच किसी ने पूरे मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन केयर (Child Line Care) को दे दी। तुरंत बाद मामले से पुलिस (Police) जुड़ गई और स्थानीय पुलिस की मदद से नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन केयर भेज दिया गया। अधेड़ दूल्हे को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार दूल्हा सीतामढ़ी जिला के सोनबर्षा थाना के गोहरबाग गांव का निवासी हरिशंकर साव है। हरिशंकर साव की उम्र 43 वर्ष है। वहीं नाबालिग दुल्हन पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती गांव मटिहानी की निवासी है। पुलिस को दी शिकायत में चाइल्डलाइन की तरफ से बताया गया है कि आरोपी दूल्हा मधवापुर प्रखंड के विरीत गांव में किराए पर घर लेकर रह रहा है। जो फेरी लगाने का कार्य करता है। इस दौरान उसने मटिहानी गांव निवासी नाबालिग लड़की के साथ विवाह कर लिया। जबकि वो शख्स पहले से ही शादीशुदा है। वो 4 बच्चों का पिता है। चाइल्डलाइन की ओर से कहा गया कि उन्हें टोल फ्री नंबर 1098 पर इस प्रकरण की सूचना मिली थी। जिसके बाद अधेड़ दूल्हा और नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया।
इस मामले में गिरफ्तार हुए दूल्हे का कहना है कि यह शादी लड़की के घरवालों की मर्जी से हुई है। दूल्हे ने कहा कि लड़की की मां की विधवा हैं व मजदूरी कर जीवन गुजार रही हैं। उनकी दो बेटियों की शादी पूर्व में हो चुकी है। मां को अब तीसरी बेटी की विवाह की चिंता थी। इस बीच हरिशंकर साव से मां की जान पहचान हुई व उनकी सहमति से तीसरी बेटी से शादी हो गई। मामले पर दुल्हन की मां का कहना है कि उनकी बेटी नाबालिग नहीं है व मेरी मर्जी से विवाह हुआ है। पुलिस द्वारा मांगे जाने पर महिला अपनी लड़की के बालिग होने का कोई प्रमाण नहीं दे पाई। महिला ने कहा है कि वो जल्द ही अपनी बेटी के बालिग होने का प्रमाण दे देगी। प्रभारी थाना अध्यक्ष उग्रसेन पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है व जल्द ही पूरे मामले से पर्दा हट जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS