अस्पताल के डॉक्टर्स रूम में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, युवती के हाथ में था कंडोम, पूछताछ पर युवक ने की मारपीट

बिहार (Bihar) के लखीसराय सदर अस्पताल (Lakhisarai Sadar Hospital) में आज उस वक्त हड़कंप मच गया। जिस वक्त यहां एक प्रेमी जोड़ा (Love birds) डॉक्टर्स रूम से पकड़ लिया गया। हालात उस वक्त और भी हैरान कर देने वाले हो गए। जब वहां मौजूद महिला गार्ड इनके खिलाफ एक्शन लिया तो युवक ने महिला गार्ड (lady guard) के ऊपर ही हाथ उठा दिया। इसके बाद मौके पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा भी चला रहा। बाद में मौके पर पुलिस (Police) बुलाई गई। फिर प्रेमी जोड़े को पुलिस को सौंप दिया गया।
बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर में जब स्वास्थ्य कर्मचारी ने डॉक्टर्स रूम के अंदर जाने का प्रयास किया तो उक्त रूम का गेट भीतर से बंद मिला। काफी आवाजें दी गईं। इस पर भीतर से गेट खोला गया। दरवाजा खुलने पर पहले तो अंदर से एक युवती (Girl) बाहर आई। फिर रूप में स्वास्थ्य कर्मचारी दाखिल हुए तो रूम के अंदर एक युवक (Boy) भी मौजूद था। इसपर युवक से पूछताछ की गई। इसपर वह उलटा स्वास्थ्य कर्मचारी से ही भिड़ गया। इसी दौरान वहां उपस्थित महिला गार्ड ने युवक से उसका मोबाइल छीन लिया। साथ महिला गार्ड ने मौके पर पुलिस को बुलाने की बात कही। यह कहने की देर थी कि प्रेमी युगल उस महिला गार्ड से भी उलझ गया। दोनों के बीच नोकझोंक बढ़ती गई। इस बीच लड़के ने महिला गार्ड को एक थप्पड़ भी रसीद कर दिया।
यह देखते ही मौके पर उपस्थित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भड़क गए। इसके बाद मौके पर एक महिला सफाइ कर्मचारी के साथ ही कुछ अन्य कुछ कर्मचारी भी पहुंच गए। इसके बाद इन सभी कर्मियों ने युवक को जवाब में कुछ थप्पड़ भी रसीद किए। मामला बढ़ने पर सूचना पुलिस को दी गई। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई। यहां से पुलिस ने प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया और थाने लेकर आ गई। जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक नगर थाना इलाके स्थित गढ़ी का निवासी है। वहीं मौके पर मिली युवती किऊल थाना इलाके की निवासी बताई गई है। आरोप है कि ये दोनों करीब बीते एक हफ्ते से बार-बार सदर अस्पताल पहुंच रहे थे।
मौके पर जब प्रेमी युगल से पूछताछ हो रही थी तो युवती के हाथ में आपत्तिजनक चीज (कंडोम) भी दिखाई दिया। पूछने पर युवती ने कहा कि हमें नहीं मालूम यह कहां से आया है। फिर युवती ने उस कंडोम को दूर फेंककर मारा। इन दोनों में से कोई भी ना तो स्वास्थ्य कर्मचारी था और ना ही किसी मरीज का जानकार। इसके बाद भी ये दोनों बार-बार अस्पताल पहुंच रहे थे। साथ ही गंदे कार्य करके सदर अस्पताल के बेहतर माहौल पर सवालिया निशान लगा रहे थे।
मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। अस्पताल ने सिर्फ पुलिस बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पर अस्पताल ने प्रेमी जोड़े के खिलाफ कोई आवेदन नहीं दिया गया। ना ही महिला गार्ड ने किसी तरह की शिकायत की। बाद में पुलिस ने प्रेमी जोड़े को थाने से ही छोड़ दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS