शराब माफियाओं ने बिहार में किया सप्लाई का नया तरीका इजाद, ऐसे की जा रही थी होम डिलीवरी

शराब माफियाओं ने बिहार में किया सप्लाई का नया तरीका इजाद, ऐसे की जा रही थी होम डिलीवरी
X
बिहार में शराबबंदी के बाद भी माफियाओं ने शराब की होम डिलीवरी करने के लिए नए-नए हथकड़े अपना रहे हैं। एक तरफ जहां व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये शराब का अवैध कारोबार करने के मामले सामने आ चुके है।

बिहार(Bihar) में शराबबंदी के बाद भी माफियाओं ने शराब की होम डिलीवरी(Home Delivery) करने के लिए नए-नए हथकड़े अपना रहे हैं। एक तरफ जहां व्हाट्सएप ग्रुप (whatsapp group) के जरिये शराब का अवैध कारोबार करने के मामले सामने आ चुके है। वहीं, अब शराब माफियाओं ने एक नया तरीका अवैध शराब की सप्लाई के लिए माफियाओं ने अपनाया है। उनके तरीके को देखकर पुलिस भी हैरान है। बिहार की पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम एक ऐसे ही शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह शराब तस्कर सुबह सुबह न्यूजपेपर और शाम को पिज्जा के साथ शराब की फ्री होम डिलीवरी करता था।

अभी पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। यह पूरा वाक्या हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। पातालेश्वर नाथ मंदिर के पास उत्पाद विभाग की टीम ने न्यूजपेपर बेचने वाले की तलाशी ली तो हैरान रह गई। उसके पास से 25 लीटर अवैध शराब मिली। उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। बताया गया है कि न्यूजपेपर वाले का पीछा टीम कई दिनों से कर रही थी। जिसके बाद उसे धर—दबोचा गया।

पकड़े गए आरोपी आरोपी की पहचान विभागीय टीम ने सदर थाना एरिया के गदाई सराय निवासी संजय कुमार के रूप में की है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पेपर बेचने की आड़ में ग्राहकों को शराब की होम डिलीवरी करता था। साथ ही दोपहर के बाद वह पिज्जा ब्वॉय बन कर शराब डिलीवरी करता था। वह फोन पर पहले ग्राहकों से आॅर्डर बुक करता था।

Tags

Next Story