नीतीश कुमार को मनोज झा ने सबसे लाचार नेता करार दिया और साथ ही पूछे कई कड़े सवाल

नीतीश कुमार को मनोज झा ने सबसे लाचार नेता करार दिया और साथ ही पूछे कई कड़े सवाल
X
अरुणाचल प्रदेश मामले पर अब राजद नेता मनोज कुमार झा ने जदयू के दिग्गज नेता नीतीश कुमार के खिलाफ निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमने बिहार के किसी कद्दावर नेता को इतना लाचार नहीं देखा है।

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा द्वारा जदयू के 6 विधायकों को तोड़ कर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया गया है। जिसके बाद से बिहार की सियासत में हलचल आ गई और विपक्षी पार्टियों द्वारा जदयू और नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार निशाना साधा जा रहा है। अब अरुणाचल मामले को लेकर राजद नेता मनोज झा ने जदयू के दिग्गज नेता नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार निशाना साधा है। मनोज झा ने कहा कि 40-45 सीटें लाने के बाद आप कह रहे हैं कि आपको दबाव में बिहार का सीमए (CM) बनाया गया है। राजद नेता ने नीतीश इस पर नीतीश कुमार ने सावाल किया कि क्यों आपने यह दबाव स्वीकार किया? मनोज झा ने निशाना साधते हुये कहा कि अरुणाचल में आपके 6 विधायकों को भाजपा द्वारा तोड़ा गया। दूसरी ओर जदयू पार्टी के लोग इसका प्रतिकार तक नहीं कर पा रहे हैं। वहीं मनोज झा ने कहा कि इतनी लाचारी हमने बिहार के किसी कद्दावर नेता में नहीं देखी थी। मनोज झा का यह बयान नीतीश कुमार के उस बयान कि 'उन्हें नहीं रहना सीएम' के पलटवार में सामने आया है।

अरुणाचल मामले के बाद नीतीश कुमार ने दिया था यह बयान

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जदयू के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद रविवार को कहा कि मेरी जरा भी इच्छा नहीं थी कि बिहार का मुख्यमंत्री बने। लेकिन मुझ पर दबाव डाला गया तब मैंने बिहार के सीएम का पदभार ग्रहण किया। अरुणाचल मामले के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि कोई भी बने बिहार का मुख्यमंत्री। किसी को भी बना दिया जाए, मुझे कोई फर्क नही पड़ता है। तनिक भी इच्छा नहीं है इस पद में। नीतीश कुमार का यह बयान सामने आने के बाद बिहार की सियासत में हलचल है।

Tags

Next Story