Mausam Ki Jankari: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया दुख

Mausam Ki Jankari: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया दुख
X
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक पीड़ित के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

Mausam Ki Jankari: बिहार (Bihar) में मॉनसूनी सीजन (monsoon season) के दौरान आसमान से आफत बरस रही है। राज्य के अलग-अलग जिलों में मंगलवार को आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 16 लोगों की मौत (16 people died due to lightning) हो गई है। एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पूर्वी चंपारण जिले (East Champaran District) में 4, भोजपुर और शरण (Bhojpur and Sharan) में तीन-तीन, पश्चिमी चंपारण और अररिया में दो-दो और बांका और मुजफ्फरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

सीएम नीतीश ने जताया दुख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक पीड़ित के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। इसके अलावा नीतीश कुमार ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि घर पर रहें और खराब मौसम में सुरक्षित रहें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले 20 जून को राज्य भर में बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई थी।

मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया था

बता दें मौसम विभाग ने बिहार के सभी 38 जिलों के लिए मंगलवार को आंधी, गरज, वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश को लेकर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया था। यानी अभी अगले 24 घंटे और अलर्ट रहना होगा, क्योंकि अभी मॉनसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतें की अपील की है।

विभाग का कहना है कि खुले में न रहें और पेड़ के नीचे और बिजली के खम्भों से दूरी बनाकर रहें। किसानों से भी किसी भी हालत में खेतों में नहीं जानें की अपील की थी। रिपोर्ट के अनुसार, आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम 24 घंटे अभी काम कर रहा है। क्योंकि बारिश की वजह से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।

Tags

Next Story