Mausam ki Jankari: बिहार में जानलेवा ठंड के बीच नौ लोगों की मौत, अलर्ट जारी

Mausam ki Jankari: बिहार में जानलेवा ठंड के बीच नौ लोगों की मौत, अलर्ट जारी
X
Mausam ki Jankari: बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच लोगों की मौतें होने का सिलसिला शुरू हो गया है। सूबे में बीते दिन ठंड लगने की वजह से नौ लोगों की मौतें हो गई हैं। वहीं बीते तीन दिनों में शिवहर में सात लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

Mausam ki Jankari: बिहार में बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ने का दौर जारी है। वहीं इस कड़कड़ाती ठंड के बीच सूबे में लोगों की मौतें होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि बिहार में रविवार को ठंड लगने की वजह से नौ लोगों की मौतें हो गई हैं। इनमें तीन लोग शिवहर, वैशाली व नवादा के दो-दो और कैमूर, छपरा में एक-एक व्यक्ति की ठंड लग जाने की वजह से मौत हो गई है। इसके अलावा बिहार के शिवहर पर ठंड कहर बनकर टूट रही है। यहां बीते तीन दिनों में ठंड के चलते कुल सात लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार बीते दिन शिवहर में उमेश पासवान की मौत ठंड लगने की वजह से हो गई। उमेश पासवान शिवहर के डुमरी कटसरी की फुलकाहा पंचायत के वार्ड 13 के रहने वाले थे। जिले में पूर्व शिक्षक शिवचंद्र द्विवेदी (95) की भी मौत हो गई। वे पुरनहिया प्रखंड की बखार चंडीहा पंचायत के वार्ड 11 के निवासी थे। इसी जगह मिथिलेश देवी (75) की भी ठंड लग जाने की वजह से शनिवार की देर रात मौत हो गई। शिवहर एसडीओ इश्तियाक अहमद अंसारी का कहना है कि शिवहर में बीते तीन दिनों 7 लोगों मौतें होने की जानकारी मिली है। पर ठंड की वजह से लोगों की मौतें होने की सूचना नहीं है।

वैशाली में कड़कड़ाती ठंड की वजह से दो लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि यहां लोग ठंड से बचने के लिए पत्ते- कूड़े आदि के अलाव जलाकर समय गुजार रहे हैं। वैसे ठंड की वजह से इन लोगों की मौतें होने की पुष्टि डॉक्टर द्वारा नहीं की गई है। सूबे के नवादा जिला के वारिसलीगंज इलाके स्थित अपसढ़ गांव में दो युवकों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। मरने वालों में चांदो सिंह उर्फ चंद्रिका सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार व जयकरण सिंह का 27 वर्षीय बेटा रौशन कुमार शामिल हैं।

रविवार को सुबह इन दोनों की शराब पीने की वजह से मौत होने की खबरें फैली थी, पर शाम होते- होते परिजनों की ओर से कहा गया कि इनकी ठंड लगने की वजह से मौतें हुई हैं। मामले के बारे में अपसढ़ ग्रामीण सह पंचायत मुखिया राजकुमार सिंह ने कहा कि गांव के दोनों युवक खलिहान में सो रहे थे। जहां ठंड लगने की वजह से इन दोनों की तबियत बिगड़ गई। वहीं कैमूर के सेवरी नगर में स्थित नहर किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे परिवार के एक बच्चे की मौत रविवार तड़के हो गई। दूसरी ओर छपरा में भी ठंड लगने की वजह से एक के वयक्ति की जान जाने की सूचना है।

Tags

Next Story