मायावती को इकलौते विधायक जमां खान ने की बाय-बाय और जदयू का थाम लिया दामन

मायावती को इकलौते विधायक जमां खान ने की बाय-बाय और जदयू का थाम लिया दामन
X
Bihar politics: बिहार में बसपा के इकलौते विधायक जमां खान ने शुक्रवार को मायावती की पार्टी को बाय-बाय कर दी है और वो नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गए हैं।

Bihar politics: बिहार में मायावती की पार्टी बसपा के इकलौते विधायक जमां खान शुक्रवार को जदयू में शामिल हो गए हैं। जमां खान के जदयू में आने के बाद ही बिहार विधानसभा में जदयू विधायकों की संख्या 43 से बढ़कर 44 पर जा पहुंची है। बताया जा रहा है कि जमां खान ने इस संबंध में जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह को पत्र लिखकर इच्छा जताई थी। जमां खान जदयू में शामिल होने के बाद पटना स्थित सीएम आवास पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान जमां खान के साथ शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। वहीं निर्दलीय एमएलए सुमित सिंह ने पत्र लिखकर जदयू में शामिल होने के संकेत दिए हैं।

सरकार में शामिल होकर जनता के लिए करूंगा कार्य: जमां खान

आपको बता दें, जमां खान कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट से एमएलए हैं। इन्होंने बसपा के टिकट पर चैनपुर विधानसभा से चुनाव लड़कर जीत हासिल करने में कामयाबी पाई थी। जमां खान के कई महीने से जदयू में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। वो चुनाव जीतने के बाद से ही नीतीश कुमार के विकास कार्यों सरहाना कर रहे थे। पूर्व में जमां खान ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह से भी मुलाकात की थी। जमां खान ने जदयू में शामिल होने के बाद कहा है कि वो सरकार में शामिल होकर सूबे की जनता के भले के लिए कार्य करेंगे।

Tags

Next Story