मंदिर में सो रहे एमसीए छात्र का बेरहमी से कत्ल, शक पर पुलिस ने हिरासत में लिए गांव के ही तीन लोग

मंदिर में सो रहे एमसीए छात्र का बेरहमी से कत्ल, शक पर पुलिस ने हिरासत में लिए गांव के ही तीन लोग
X
बिहार के अररिया जिले से एक सनसनीखेज हत्या मामला सामने आया है। यहां मंदिर में सोए हुए एमसीए के एक छात्र का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गांव के ही तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

बिहार (Bihar) में हत्या (Murder) समेत तमाम तरह के आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला हत्याकांड अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत कुआडी ओपी थाना इलाके से सामने आया है। यहां मधुबनी वार्ड 11 में शुक्रवार की देर रात मंदिर में सो रहे एक 20 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या (murder of young man) कर दी गई है। मृतक की पहचान मधुबनी वार्ड 11 के रहने वाले भक्ति प्रसाद सिंह के 20 वर्षीय बेटे जीतेंद्र कुमार सिंह के तौर पर हुई है और वो एमसीए का छात्र था। वहीं छात्र के चाचा धनजीत सिंह कुर्साकांटा के पूर्व में प्रमुख रह चुके हैं। इस बार के चुनाव में चाचा लेलोखर पंचायत से मुखिया उम्मीदवार थे।

परिवार के अनुसार जीतेंद्र कुमार सिंह पटना में रहकर एमसीए की पढ़ाई करता था। कुछ महीनों पहले ही वह घर आया था। कलश स्थापना वाले दिन से ही जीतेंद्र गांव स्थित नव दुर्गा मंदिर में रात को सोता था। शुक्रवार की रात सोई हुई हालत में ही गला काटकर उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में परिवार के लोग घायल जीतेंद्र को कुर्साकांटा पीएचसी भी लेकर गए।

वहां से डॉक्टरों ने जीतेंद्र को अररिया रेफर कर दिया था। पर अररिया में डॉक्टरों ने जीतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं जानकारी मिलने पर अस्पताल कुआडी ओपी पुलिस पहुंची। पुलिस ने वहां से शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत व संदेह के आधार पर गांव के ही रहने वाले एक युवक राम इकबाल सिंह, उसके पिता जगदीश सिंह और मां रूपा देवी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस तीनों आरोपियों से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है। वारदात के वक्त राम इकबाल जीतेंद्र कुमार सिंह के साथ ही मंदिर में सोया हुआ था। राम इकबाल द्वारा वारदात की सूचना जीतेंद्र के परिवार वालों को दी गई थी।

कुआडी ओपी थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि परिवार वालों की शिकायत व संदेह के आधार पर एक युवक व उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया गया है। वैसे अभी तक हत्या के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हत्याकांड की पूरी बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस ने जल्द से जल्द हत्या मामले का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है।

Tags

Next Story