अगले 24 घंटे में चलेंगी तेज हवाएं और होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

अगले 24 घंटे में चलेंगी तेज हवाएं और होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
X
मौसम विभाग ने बिहार में गुरुवार तक बारिश और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के सीतामढ़ी, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, नालंदा और शेखपुरा आदि स्थानों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

Bihar weather update: मौसम विभाग ने बिहार में गुरुवार तक बारिश और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के सीतामढ़ी, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, नालंदा और शेखपुरा आदि स्थानों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही हल्की बारिश (Rain) होने का अनुमान है। मौसम विभाग (weather department) ने इसको लेकर येलो अलर्ट(Yellow alert) जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 2 से 3 दिन में तापमान (Temperature) में बदलाव नहीं होगा। हालांकि, उसके तीन दिन बाद बढ़ोत्तरी हो सकती है।

मौसम विज्ञान ने बिहार के दक्षिण और पूर्वी इलाकों (Southern and Eastern areas of Bihar) में हवां चलने का अनुमान पांच मई तक जारी किया है। चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) का एरिया दक्षिण और पूर्वी यूपी के अलावा आसपास के क्षेत्रों में सतह से 1.5 किमी ऊपर बना है। साथ ही य परिसंचरण पंजाब (Punjab) से हरियाणा(Haryana), यूपी(UP) से बिहार(Bihar) बंगाल आदि से गुजर रहरी है। इसके कारण ही मौसम में बदलाव की स्थिति दिखाई दे रही है। बिहार की राजधानी पटना(Patna) समेत कई हिस्सों में पुरवा हवा की वजह से अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। औरंगाबाद 38.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का गर्म स्थान रहा। पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गया का 37.3 डिग्री, मुजफ्फरपुर 33.8 डिग्री सेल्सियस के साथ कई शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया है।

मंगलवार को यहां हुई बारिश

प्रदेशके कई हिस्सों में मंगलवार को भी हल्की बारिश हुई। जिसके बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने समस्तीपुर (Samastipur) जिले के हसनपुर में 56.2 मिमी बारिश दर्ज की है। इसके अलावा सुपौल (Supaul) जिले के के बसुआ (Basua) में 85.2 मिमी, भागलपुर जिले के सबौर में 47 मिमी, बेगूसराय जिले के कोदावानपुर में 46.4 मिमी, खगडिय़ा में 42.4, सहरसा में 41.8, कटिहार(Katihar) के बरारी में 40.2, मधेपुरा के मुरलीगंज में 39.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Tags

Next Story