पटना में इतने दिनों बाद फर्राटा भरेगी Metro Train, जाम से निजात मिलने के साथ शहर वासियों को मिलेंगे ये फायदे

पटना में इतने दिनों बाद फर्राटा भरेगी Metro Train, जाम से निजात मिलने के साथ शहर वासियों को मिलेंगे ये फायदे
X
बिहार की राजधानी पटना से संबंध रखने वाला हर कोई यह जानने के लिए बेकरार होगा कि यहां मेट्रो फर्राटा कब भरेगी? सड़कों पर लगातार वाहन बढ़ रहे हैं और शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे शहर वासियों को लिए सिर्फ मेट्रो एक खास विकल्प होगा। वहीं उम्मीद है कि पटना में 2024 के अंत तक मेट्रो का संचालन हो जाएगा।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में सुगम आवागमन और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए मेट्रो (patna metro) एक अहम साधन होगा। भविष्य में पटना मेट्रो नगर वासियों की लाइफलाइन भी बन जाएगी। वजह साफ है कि हर वर्ष वाहनों की संख्या बढ़ रही है और इससे सड़कों पर दबाव बढ़ रहा है। साथ ही सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन हालातों के बीच शहर में आवागमन करने वालों के लिए मेट्रो ट्रेन एक खास विकल्प के तौर पर हो सकती है। राजधानी पटना के शहर क्षेत्र में कुल 32 किलोमीटर में मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा। मेट्रो ट्रेन 18 किलोमीटर में अंडरग्राउड दौड़गी। वहीं मेट्रों के एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ने के लिए 14 किमी एरिया चिह्नित हुआ है। हालांकि मार्च 2023 तक पटना मेट्रो के प्रथम फेज का कार्य (work of first phase of patna metro) पूर्ण होने का लक्ष्य तय हुआ था। पर कार्य धीमी रफ्तार से हो रहा है। इस वजह से मेट्रो ट्रेन का प्रथम चरण का कार्य समय पर पूरा होने की कम ही आशा है। वहीं अफसरों का मानना है कि 2024 के अंत तक पटना में मेट्रो ट्रेन का संचालन स्टार्ट हो जाएगा।

आपको बता दें पटना में मेट्रो परियोजना के कार्य (Metro Project Works in Patna) की शुरुआत पिछले वर्ष हुई। अभी मलाही पकड़ी पर कार्य चल रहा है। वहां से पहले फेज में आईएसबीटी, बैरिया तक के कोरिडोर का निर्माण होगा। आईएसबीटी के निकट ही मेट्रो ट्रेन का डिपो बनेगा। अभी करीब 95 फीसदी कार्य बाकी है।

जाम से मिल जाएगी निजात

राजधानी पटना में जिस रूट पर मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा। वहां प्राइवेट व व्यावसायिक गाड़ियों का सड़क से दबाव खुद ब खुद कम हो जाएगा। पटना में सर्वाधिक जाम की समस्या मैन शहर में है। यहां मेट्रो ट्रेन अंडरग्राउड चलेगी। इस वजह से सड़क से जाम की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। आधिकारियों के अनुसार पटना में हर दो किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा।

शहर वासियों को मिलेंगे ये लाभ

शहरवासी मेट्रो में सफर करके कम समय में ज्यादा दूरी तय कर सकेंगे। विशेष तौर पर नौकरी, छात्र व व्यवसाय से जुड़े लोगों को मेट्रो ट्रेन से काफी लाभ होगा। पटना में जिन क्षेत्रों में सराकर व निजी कार्यालय हैं, उन इलाकों तक मेट्रो ट्रेन पहुंचेगी। विशेष तौर पर सचिवालय के निकट दफ्तर अवधि में बहुत भीड़ होती है। इस वजह से विकास भवन के निकट भी मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है।

मेट्रो कॉरिडोर-1 में होंगे 14 स्टेशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना मेट्रो परियोजना के लिए दो कोरिडोर बनाए जा रहे हैं। प्रथम कोरिडोर दानापुर से जगनपुरा तक होगा। इस कोरिडोर की लंबाई 17.933 किलोमीटर होगी। प्रथम कोरिडोर में सगुना मोड़, पाटलिपुत्रा, आरपीएस मोड़, रूकनपुरा, पटना जू, राजबाजार, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना रेलवे स्टेशन, मीठापुर, रामकृष्णानगर, जगनपुरा में मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। प्रथम कोरिडोर में कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे।

मेट्रो कॉरिडोर-II के बारे में जानें

मेट्रो का दूसरा कोरिडोर पटना रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल होगा। यह कोरिडोर 14.564 किलोमीटर का होगा। इस कोरिडोर में आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, मोइनुल हक स्टेडियम, पटना यूनिवर्सिटी, राजेंद्रनगर, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल समेत कुल 12 मेट्रो स्टेशन होंगे।

जिला प्रशासन भी हर मुमकिन प्रयास करने में है जुटा

पटना जिला प्रशासन मेट्रो निर्माण एजेंसी को हर जरूरी सुविधा मुहैया कर रहा है। चाहे वह मेट्रो के लिए भूमि अधिग्रहण का केस या फिर स्थानीय तौर सामने आने वाली कोई भी दिक्कत का हल। वहीं पटना मेट्रो परिचालन हेतु ट्रैक, स्टेशन व डिपो का निर्माण निर्धारित वक्त में पूर्ण हो, इसलिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। इसके लिए वक्त-वक्त पर स्वयं प्रोजेक्ट मॉनिर्टंरग कमेटी द्वारा इसका निरीक्षण किया जा रहा है।

Tags

Next Story