सरकारी स्कूलों में आज से मिड डे मील के अनाज का होगा वितरण, एक साथ मिलेगा इतने दिनों का राशन

सरकारी स्कूलों में आज से मिड डे मील के अनाज का होगा वितरण, एक साथ मिलेगा इतने दिनों का राशन
X
बिहार में आज से सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के अनाज का वितरण होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। वहीं बच्चों समेत उनके परिजनों में भी खुशी का माहौल है। कोरोना की वजह से ये योजना बंद चल रही थी।

बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों (Bihar government schools) में सोमवार से मिड डे मील (Midday Meal) का अनाज बंटेगा। इस दौरान छात्रों के अभिभावकों को एक साथ तीन माह का खाद्यान्न (three months food) उपलब्ध कराया जाएगा। शिक्षा विभाग (education Department) के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से इसको लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ को पत्र भेज दिया गया है। अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि कोरोना संक्रमण (corona infection) की वजह से राज्य में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। इस कारण स्कूलों में मध्यान भोजन योजना का संचालन भी बंद है।

कई जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि किया कि एसएफसी (SFC) के गोदाम में मध्यान्ह भोजन योजना का खाद्यान्न भंडारित है। खाद्यान्न का उठाव नहीं होने की वजह से अन्य योजनाओं का खाद्यान्न भंडारित करने में दिक्कत हो रही है। राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक लगातार अनाज उठाने का अनुरोध कर रहे हैं। साथ ही बच्चों के मध्याहन भोजन योजना का अनाज अधिक समय तक विद्यालय अथवा राज्य खाद्य निगम के गोदाम में भंडारित रहने व बारिश के मौसम के कारण अनाज खराब होने की आशंका है। इस स्थिति में सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 जून 2021 से सभी सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक उपस्थित होकर कक्षा 1 से लेकर 8 तक में नामांकित छात्रों के अभिभावकों के बीच अनाज का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

बिहार में कोरोना वायरस की वजह से स्कूलों को खोलने पर सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। स्कूल बंद होने की वजह से मध्याहन भोजन योजना भी बंद है।

Tags

Next Story