भैंस ने सड़क पर करा दिया बवाल, एक की पीट-पीटकर दबंगों ने कर दी हत्या, तीन गंभीर

बिहार(Bihar) के गोपालगंज(Gopalganj) में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। आरोप है कि रॉड से उसकी इतनी पिटाई कि उसने दम तोड़ दिया। आरोप है कि बीच—बचाव कराने आई पत्नी और उसकी बेटी—बेटे के साथ भी मारपीट की गई। गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे एरिया में दहशत का माहौल है। उधर, पुलिस ने शव कां पचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, सड़क पर भैंस ने गंदगी कर दी। जिससे लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। आरोप है कि दबंगों ने 50 वर्षीय रुदल गोंड के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे लोहे की रॉड से भी पीटा गया। मारपीट की सूचना मिलने पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि मारपीट की जानकारी मिलने पर उनकी पत्नी पत्नी इंद्रावती, बेटी कमलावती और बेटा जितेंद्र गोंड भी मौके पर पहुंच गए। इन सभी ने रुदल गोंड को बचाने का प्रयास किया। आरोप है कि दबंग बाज नहीं आए और उनके साथ मारपीट कर दी। घायलों को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इंद्रावती और कमलावती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
परिजनों के मुताबिक, रुदल गोंड पशुओं को चारा खिला रहे थे। उसी दौरान एक पशु ने सड़क पर गोबर कर दिया। जिसको लेकर दबंगों ने उनके साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने रुदल गोंड को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज कर ली। हालांकि, पुलिस अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मां और बेटी की हातल गंभीर बताई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS