आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, लोगों ने जबरन कर दी शादी और अब पुलिस के पास पहुंचा मामला

बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले के कोंच थाना क्षेत्र (Konch police station area) में एक चौंकाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार यहां एक नाबालिग जोड़ा (Minor couple) आपत्तिजनक हालत (Objectionable condition) में पकड़ गया। जिसके बाद इस मामले पर दबंगों की 'खाप पंचायत' बैठ गई। दबंग की इस 'खाप पंचायत' में दोनों नाबालिग लड़का और लड़की (Minor boy and girl) के बीच विवाह करवाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान इस नाबालिग जोड़े के साथ दबंगों द्वारा मारपीट भी की गई। इस वारदात का वीडियो वायरल (Video viral) हो जाने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। इसके को लेकर कोंच थाने में छह दबंग लोगों पर नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं कई अज्ञात आरोपी पर भी मामला दर्ज हुआ है।
गया एसएसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर मामला दर्ज हुआ है। कोंच थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि यह केस दारोगा कमलनयन के बयान पर दर्ज किया गया है। इस केस में नाबालिग लड़की व लड़का के माता और पिता, श्रवण यादव और सुभाष यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। वहीं इस वारदात में शामिल रहे अज्ञात आरोपियों की पहचान वायरल वीडियो के आधार पर की जा रही है। मामला दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का तर्क है कि नाबालिग प्रेमी जोड़ी की भीड़ द्वारा कराई गई जबरन विवाह को दोनों के परिजनों द्वारा स्वीकार कर लेने व इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराने को लेकर आरोपी बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुनसान जगह पर एक नाबालिग प्रेमी जोड़ी पकड़ी गई। जिसको देखने के लिए भारी भीड़ भी जुट गई। साथ ही इस भीड़ ने इस नाबालिग प्रेमी जोड़े का जबरन विवाह भी करवा दिया था। इस दौरान दोनों नाबालिगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। दोनों छोड़ दिए जाने की गुहार लगा रहे थे। पर दबंग लोगों ने उनकी एक बात नहीं सुनी। इस मामले का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है। इसी वायरल वीडियो के आधार पर गया पुलिस कार्रवाई कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS