Bhojpur: नाबालिग के साथ 4 लड़कों ने किया गैंगरेप, तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा परिवार

Bhojpur: नाबालिग के साथ 4 लड़कों ने किया गैंगरेप, तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा परिवार
X
Bihar crime: बिहार के भोजपुर में नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत किए जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजन घर पर नहीं थे। इस बात का लाभ उठाकर गांव के ही चार लड़कों ने उसी के घर में नाबालिग के साथ गैंगरेप कर दिया।

बिहार क्राइम: बिहार में महिलाओं, युवतियों और छोटी बच्चियों के साथ रेप और गैंगरेप समेत अन्य आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब भोजपुर जिले के एक गावं में एक नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिये जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बिहार भोजपुर जिले में थाना चौरी स्थित अपने घर से नाबालिग लड़की के परिजन किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे। नाबालिग अपनी छोटी बहन के साथ घर में अकेली थी। इस बात का फायदा उठाकर उसके ही के गांव के चार युवक रात के वक्त नाबालिग के घर में दाखिल हो गए। फिर चारों लड़कों ने नाबालिग लड़की से बारी-बारी से बलात्कार किया। यह सामूहिक बलात्कार की वारदात भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र की किसी गांव में तीन दिनों पहले घटी।

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हो जाने की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली। वे तुरंत चौरी थाना इलाके में स्थित अपने घर लौटे। फिर परिजन मामले की शिकायत को लेकर आरोपी युवकों के घर पहुंचे। जहां नाबालिग पीड़िता के परिजनों को आरोपितों ने तीन दिनों तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान आरोपित नाबालिग के परिजनों को रेप की वारदात को दबाए रखने के लिए पैसों का प्रलोभन भी देते रहे। गैंगरेप मामले पर चुप्पी साधे रखने के लिए आरोपितों ने रेप पीड़िता के परिजनों को धमकी भी दी। वहीं पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपियों ने इसको लेकर पंचनामा तैयार किया है। साथ ही वो आरोपित इस पंचनामे पर अपनी गलती मानते हुए यह बात लिखने को कह रहे हैँ।

पीड़ित परिजन किसी तरह तीन दिनों बाद आरोपितों के चंगुल से छुटने में कामयाब हुए। इसके बाद वो पीड़ित नाबालिग को लेकर चौरी पुलिस थाने पहुंचे। जहां पुलिस कर्मियों ने गैंगरेप के मामले को दर्ज करने से मना कर दिया। इसके के बाद पीड़ित परिजन अपनी शिकायत को लेकर भोजपुर एसपी के पास पहुंचे। जहां भोजपुर एसपी हरकिशोर राय ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एसपी ने संबंधित पुलिस को सामूहिक दुष्कर्म मामले में जांच समेत अन्य कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Tags

Next Story