बदमाशों ने लापता कृषि अधिकारी को उतारा मौत के घाट, मदन मोहन झा बोले- ये कैसा सुशासन नीतीश बाबू

Bihar Crime: बिहार में अभी तक पुलिस रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड को सुलझा नहीं पाई है। अब बिहार में बेखौफ बदमाशों ने कृषि अधिकारी अजय कुमार की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी प्रखंड कृषि अधिकारी अजय कुमार 6 दिनों से लापता थे। पुलिस ने गौरिचक थाना क्षेत्र के साहब नगर दरधा नदी के किनारे से लापता अजय कुमार की लाश बरामद की है। अजय कुमार स्थाई रूप से लखीसराय जिले के बड़हिया के बताए जा रहे हैं। परिजनों ने उनका अपहरण किए जाने का संदेह जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जानकारी पर एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र के साहब नगर के पास दरधा नदी किनारे से भूमि में गाड़ा हुआ शव बरामद किया। पुलिस के अनुसार, 6 दिनों से लापता मसौढ़ी कृषि पदाधिकारी अजय कुमार के रूप में शव की शिनाख्त की गई। पटना पुलिस द्वारा इस वारदात के संबंध में गोलू नामक के बदमाश को अरेस्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार, अजय कुमार पर गोलू नाम के शख्स का काफी धन बकाया था। इस कराण उसने कृषि पदाधिकारी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।
कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की पत्नी पूनम द्वारा उनके लापता होने के संबंध में मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें पत्नी ने जिक्र किया कि वो कई दिनों से कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे। कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद वो सोमवार को कार्यालय जा रहे थे पर वो ऑफिस नहीं पहुंचे व ना ही घर वापस लौटे। दो दिनों से उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
बेटी ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए थे सवाल
इससे पहले पहले अजय कुमार की बेटी स्नेहलता ने 22 जनवरी को ट्वीट कर पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। स्नेहलता ने लिखा था कि पिता के अपहरण को लेकर गोलू पर हमें पूरा संदेह है व सबूत भी हैं। लेकिन पुलिस गोलू के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
बिहार के सुशासन पर बरसे मदन मोहन झा
बिहार में हाल के दिनों में हत्या, अपहरण समेत अन्य आपराधिक वारदातों में हुई वद्धि पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने ट्वीट कर बिहार सरकार के सुशासन पर सवाल खड़े किए हैं। झा ने ट्वीट में लिखा है कि पटना के दो व्यवसायी भाई राकेश और अमित गुप्ता का अपहरण, एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह जी की हत्या, हाजीपुर कोर्ट के अधिवक्ता रविरंजन झा जी की हत्या व अब कृषि कार्यालय में पदस्थापित प्रखंड कृषि अधिकारी अजय कुमार जी की हत्या। क्या यही सुशासन सरकार है?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS