बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर कारोबारी को मार डाला, दूसरी जगह जाकर भाई-भतीजे को भी मारी गोली

बिहार (Bihar) में हत्या (Murder), अपहरण समेत तमाम तरह की आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। यहां बदमाश बेखौफ होकर कहीं भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। अब ताजा गोलीबारी (firing) और मर्डर की वारदात बिहार के पटना (Patna) जिले से सामने आई है। जहां बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सब्जी कारोबारी की हत्या (murder of businessman) कर दी है।
बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को गोलीबारी की यह सनसनीखेज वारदात बुधवार को सालिमपुर थाना इलाके स्थित सम्मतपुर गांव में अंजाम दी। दूसरी जगह इन्हीं बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में मृतक कारोबारी का भाई व भतीजा भी जख्मी हो गया है। दोनों घायलों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। जहां से पुलिस ने कारोबारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। हत्या की वारदात के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। हत्या की वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक की शिनाख्त भूषण सिंह के तौर पर की गई है।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने भूषण सिंह को खेत पर गोली मारी गई। जहां से वह सब्जी तोड़कर मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। इनका यह खेत सम्मतपुर गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर था। जहां बाइक से पहुंचे बदमाशों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया। भूषण सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यहां से बदमाश बाइक पर सवार होकर सीधे दक्षिण चकच्छितु गांव स्थित मक्के के खेत पर पहुंचे। यहां खेत में उनके भाई और भतीजा कार्य कर रहे थे। बदमाशों ने इन दोनों को भी गोलियां मार दीं। घायल भाई का नाम राम बालक सिंह और भतीजे का पिंटू कुमार बताया जा रहा है।
मामले की जानकारी पर मौके पर अथमलगोला थाने का पुलिस बल पहुंचा। जहां पुलिसकर्मियों ने मामले में जांच-पड़ताल की। वहीं पुलिस संदिग्ध बदमाशों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी करनी शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात की वजह क्षेत्र में तनाव का माहौल कायम हो गया है। भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। वहीं ये बात भी सामने आई है कि एक महिला को उसका हक नहीं देने की वजह से गोलीबारी कांड हुआ है। लेकर इसको लेकर ग्रामीण खुलकर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS