कार रोकते ही स्कूल संचालक को लग गई 22 लाख की चंपत, कुछ ऐसे रुकवाई CAR...

बिहार(Bihar) के जमुई जिले में बदमाशों ने लूट की घटना को बड़े ही शातिरयाना तरीके से अंजाम दिया। पहले तो बदमाशों(criminal) ने उनसे मोबिल गिरने की बात कहकर कार को रुकवा लिया। उसी दौरान कार में रखा रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि बैग में 22 लाख रुपये रखे हुए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी(CCTV) फुटेज को खंगाला रही है। पुलिस(Police) का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, जमुई जिले के देवघर में गौतम कुमार का मॉडल स्कूल है। गौतम कुमार का कहना है कि वे स्कूल से कार में सवार होकर घर नवादा जा रहे थे। यहां के सिकंदरा चौक पर ट्रैफिक अधिक था। जिसकी वजह से कार धीमी गति में चल रही थी। उसी दौरान एक शख्स ने बताया कि उनकी कार से मोबिल गिर रहा है। तभी दूसरी तरफ से भी आए व्यक्ति ने कार से तेल लीक होने की बात कहीं। चेक करने के लिए कार से उतरकर सभी इंजन चेक करने लगे। उस दौरान कार का बोनट खोला गया। उन्होंने बताया कि इंजन से कुछ नहीं निकल रहा था। किसी ने बोनट पर पुराना मोबिल गिराया हुआ था।
उसी दौरान स्कूल संचालक की कार में रखे 22 लाख रुपयों को बदमाश लूट कर ले गए। बैग गायब होने पर स्कूल संचालक के होश उड़ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि स्कूल संचालक की तहरीर पर मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS